नई दिल्ली

Crime: दिल्ली में एक कमरे के अंदर मिलीं तीन दोस्तों की लाशें, चौथा अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला

Crime: दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार को एक ही कमरे में तीन भाइयों समेत चार लोग बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों ने डॉक्टरों ने मृत घोषित कर ‌‌दिया।

2 min read
दक्षिणी दिल्ली में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों के शव मिले हैं। (Photo: Twitter)

Crime: दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। दक्षिणपुरी इलाके के एक छोटे से कमरे में चार युवक बेहोशी की हालत में पाए गए। जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है और चौथा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। यह हादसा दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में हुआ। जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। यह चारों आपस में दोस्त थे और एसी बनाने का काम करते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये चारों युवक एयर कंडीशनर (AC) की मरम्मत और गैस भरने का काम करते थे। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि हादसा AC में गैस भरने के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से हुआ है। जिससे दम घुटने की स्थिति उत्पन्न हुई। घटना की सूचना सबसे पहले एक पीसीआर कॉल से मिली। कॉलर ने पुलिस को बताया कि उसके भाई फोन नहीं उठा रहे हैं और घर का दरवाजा अंदर से बंद है।

ये भी पढ़ें

नंदू और वेंकटेश गैंग के शार्प शूटरों को पुलिस ने मारी गोली, बवाना हत्याकांड में सामने आया नाम

भलस्वा डेयरी निवासी युवक ने पुलिस को दी जानकारी

कॉलर का नाम जीशान है। जो भलस्वा डेयरी का रहने वाला है। जीशान ने पुलिस को बताया कि उसके भाई इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन, हसीब एक अन्य युवक के साथ समय कमरे में मौजूद थे। ये सभी लोग एसी के मैकेनिक हैं। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो पहली मंजिल पर चारों युवक बेहोश हालत में पड़े मिले। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और एक अन्य युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि हसीब उपचाराधीन है।

दिल्ली पुलिस ने क्या बताया?

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह चारों युवक एक ही कमरे में रहते थे। यह सभी लोग AC रिपेयरिंग का काम करते थे। कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिलेंडर से गैस रिसाव होने के चलते दम घुटने से इनकी मौत हुई है। कमरे में ताजी हवा आने का कोई रास्ता नहीं होने से ये हादसा हो सकता है। हालांकि चौथे युवक की हालत अभी नाजुक है। उसके होश में आने के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई पता चल सकेगी। फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई से पर्दा उठ सकता है।

एसी गैस लीक के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

दिल्ली में तीन एसी मैकेनिकों की मौत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि एसी में गैस भरते समय कई बार लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। इसमें AC की सर्विसिंग या गैस रिफिल करते समय कमरे की खिड़की खुली रखें। खिड़की नहीं होने की स्थिति में यह काम बाहर किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Murder: डबल मर्डर के चश्मदीद गवाह को गोलियों से भूना, एक लाख का इनामी था नीरज तेहलान

Also Read
View All
दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों को धार्मिक स्‍थलों के नाम से पहचान… जानिए पूर्व कांग्रेस सांसद ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में क्या कहा ?

दिल्ली में हाथ लगा ‘खजाना’, 17 करोड़ का सोना-हीरा और कैश का ढेर देख चौंधियां गई आंखें, ED की बड़ी कामयाबी

अपने भाई को कैसे दिए 82000? निगरानी के लिए पत्नी का जॉइंट अकाउंट खुलवाने HC पहुंचा पति, जज ने दिया दो टूक जवाब

पिता संग एक घंटे में सगे चाचा का खत्म कर दिया पूरा परिवार, 8 हत्याओं से नहीं भरा मन तो 9वें को मार डाला, पुलिस भी हैरान

पैसा दो, वरना तुम्हारा घर गिरा देंगे…दिल्ली में एमसीडी के जेई समेत तीन पर गिरी गाज

अगली खबर