नई दिल्ली

दिल्ली में अवैध निर्माण पर फिर गरजा बुलडोजर, रेखा सरकार के एक्‍शन पर क्या बोली AAP?

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में मंगलवार को गांधीनगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर रेखा सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया। इसके साथ ही लोगों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है।

2 min read
दिल्ली में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर। (फोटो : ANI)

Delhi Bulldozer Action: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रेखा सरकार एक्‍शन में है। मंगलवार को एक बार फिर सरकार का बुलडोजर सड़क पर दौड़ा तो लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एमसीडी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर बादल सिंह ने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और दिल्ली नगर निगम (MCD) मिलकर दिल्ली से अवैध अतिक्रमण खत्म करेगी। इसी के तहत मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है।

एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर बादल सिंह ने कहा, “सोमवार शाम गांधीनगर वार्ड की निगम पार्षद प्रिया कंबोज और कृष्णा नगर वार्ड के पार्षद संदीप कपूर ने मुझसे मुलाकात की और मुझे इस सड़क पर अतिक्रमण और लोगों को रोजाना होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यहां एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं दिया जाता… हमने आज अभियान चलाया और सारा अतिक्रमण हटा दिया। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे ऐसा दोबारा न करें क्योंकि अब इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।”

इन जगहों से भी हटाया जा चुका है अवैध अतिक्रमण

इससे पहले रेखा सरकार ने दिल्ली के जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप, कालकाजी भूमिहीन कैंप, अशोक विहार और वजीरपुर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवाया था। इस दौरान कई झुग्गियों को भी बुलडोजर से हटवा दिया गया था। रेखा सरकार के इस बुलडोजर एक्‍शन को लेकर आम आदमी पार्टी विरोध में आ गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस कदम पर भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। इसको लेकर 29 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर AAP ने बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया था।

जंतर-मंतर पर दिल्ली सरकार के बुलडोजर एक्‍शन के विरोध प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल ने कहा था "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’, लेकिन उनका असल मतलब था ‘जहां झुग्गी, वहां मैदान’। उनके वादे झूठे हैं और मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भविष्य में उनके झांसे में न आएं। रेखा गुप्ता की सरकार ने पिछले पांच महीनों में दिल्ली को ‘बर्बाद’ कर दिया है।"

अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों से की एकजुटता की अपील

केजरीवाल ने बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करते हुए झुग्गीवासियों से सड़कों पर उतरने और आगामी चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों को नकारने की अपील की थी। केजरीवाल ने कहा था "दिल्ली में 40 लाख झुग्गीवासी हैं। अगर आप सड़कों पर उतरेंगे तो वे तोड़फोड़ करने से रुक जाएंगे। अन्ना आंदोलन जंतर-मंतर से शुरू हुआ और कांग्रेस को सत्ता से हटा दिया। अब यहां से एक नया आंदोलन शुरू होगा और भाजपा की सत्ता भी कमजोर पड़ेगी।" इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों को कसम दिलाते हुए कहा था कि अब कभी भाजपा और कांग्रेस को वोट नहीं देंगे।

Also Read
View All
महाराष्ट्र में 68 उम्‍मीदवारों के सामने प्रतिद्वंद्वी नहीं, चुनाव आयोग ने जांच बैठाई, नतीजों पर लगी ब्रेक

फ्री इलाज के लिए मना किया तो होगी कर्रवाई, रेखा गुप्ता सरकार में दिल्लीवासियों के लिए राहत…EWS में बड़ा बदलाव

किसी की आवाज और नाम का इस्तेमाल गलत…आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण पर दिल्ली HC का बड़ा फैसला

दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों को धार्मिक स्‍थलों के नाम से पहचान… जानिए पूर्व कांग्रेस सांसद ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में क्या कहा ?

दिल्ली में हाथ लगा ‘खजाना’, 17 करोड़ का सोना-हीरा और कैश का ढेर देख चौंधियां गई आंखें, ED की बड़ी कामयाबी

अगली खबर