नई दिल्ली

Arvind Kejriwal: दिल्ली में ये क्या हो रहा है? AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सीएम रेखा पर बोला हमला

Arvind Kejriwal: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता समेत भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला है।

2 min read
दिल्ली में स्कूलों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियों के बीच भड़के अरविंद केजरीवाल। (फोटो सोर्सः @ArvindKejriwal)

Arvind Kejriwal: दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को लगातार मिल रही बम की धमकियों ने राजधानी में हड़कंप मचा दिया है। इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरी चिंता जताते हुए बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर तीखा हमला करते हुए लिखा कि चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। दरअसल, सोमवार को दिल्ली के तीन बड़े स्कूलों और मंगलवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें द्वारका क्षेत्र स्थित सेंट थॉमस स्कूल, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज, चाणक्यपुरी का नेवी स्कूल, द्वारका का सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी का एक अन्य स्कूल शामिल है।

ये भी पढ़ें

यूपी में फिर सियासी पारा बढ़ाएंगे राहुल गांधी, 17 जुलाई को रायबरेली में क्या होगा?

क्या है पूरा मामला?

बकौल दिल्ली पुलिस मंगलवार को द्वारका क्षेत्र स्थित सेंट थॉमस स्कूल, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को यह धमकियां ईमेल के जरिए दी गई हैं। इसकी सूचना पर तत्‍काल बम निरोधक दस्ता, डॉग स्‍क्वायड, अग्निशमन दल समेत स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आनन-फानन में पुलिस टीम ने सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली भी करा दिया। हालांकि काफी खोजबीन करने के बाद भी पुलिस को कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ईमेल के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों को मिल रही बम की धमकियों पर चिंता जताई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा, “दिल्ली में यह क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को और आज एक स्कूल व कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बच्चे सहमे हुए हैं और अभिभावक बेहद परेशान हैं। बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह नाकाम हो गई हैं।”

धमकी मिलने की ताज़ा घटनाएं

मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और दोनों संस्थानों को खाली करा लिया गया। फिलहाल कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

सोमवार को तीन स्कूलों को मिली थी धमकी

सोमवार को भी तीन स्कूलों चाणक्यपुरी का नेवी स्कूल, द्वारका का सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक अन्य स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे इन स्कूलों से बम की धमकी की सूचना मिली थी। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर की जांच की, लेकिन कहीं से भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस अब संबंधित ईमेल के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें

मानसून ने बनाया लो प्रेशर! अगले तीन घंटे बाद इन स्‍थानों पर कहर बनकर टूट सकती है बारिश

Also Read
View All

अगली खबर