नई दिल्ली

Delhi NCR: ‘झटका’ या ‘हलाल’ दुकान पर क्या बिकेगा? निगम को बताना जरूरी; जारी किए गए नए और सख्त नियम

New Rules For Meat Shops: 'झटका' या 'हलाल' दुकान पर क्या बिकेगा? इसको लेकर पहले निगम को जानकारी देना जरूरी होगा। जानिए क्या हैं नए नियम?

less than 1 minute read
मीट शॉप के लिए जारी किए गए नए नियम। फोटो सोर्स-Ai

New Rules For Meat Shops: मीट की दुकानों के लिए नए और सख्त नियम गुरुग्राम नगर निगम ने जारी किए हैं। इन नियमों के मुताबिक मीट की दुकान संचालक को शॉप का लाइसेंस लेना भी जरूरी होगा। अगर कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई गई है।

ये भी पढ़ें

1 करोड़ का घर खरीदने पर 1 लाख की स्टाम्प ड्यूटी में माफ; इनके लिए खुला योगी सरकार का पिटारा

अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई की मांग

दरअसल, शहर में स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और कानूनी व्यापार को सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि समग्र हिंदू सेवा संघ हरियाणा के पदाधिकारियों ने हाल ही में निगमायुक्त प्रदीप दहिया से मुलाकात की।इस दौरान अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई की मांग की गई।

बिना लाइसेंस के चलने वाली दुकानें होंगी बंद

मुलाकात के दौरान निगमायुक्त ने समग्र हिंदू सेवा संघ हरियाणा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कि संबंधित विषय में कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी मीट की दुकानदारों को निगम से वैध लाइसेंस नए नियमों के तहत लेना होगा। बिना लाइसेंस के चलने वाली सभी मीट की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। साथ ही ऐसे दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

क्या है नए नियम?

-दुकान के सामने कांच का कवर लगाना जरूरी

-दुकानदारों को बताना होगा 'झटका या हलाल' किस तरह का मांस बेच रहे हैं?

-दुकानदारों को सार्वजनिक करना होगा कि मांस कहां से खरीदा है।

-अवैध कटाई पर होगी कानूनी कार्रवाई।

गुरुग्राम में खुले में मांस बेचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अगर कोई दुकानदार सफाई में लापरवाही करता है तो दो लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

ना जलेगी सुतली बम की ‘सुतली’ ना सुनाई देगी 5000 की लड़ी की गड़गड़ाहट; इन 8 जिलों पटाखे पूरी तरह से बैन

Updated on:
30 Aug 2025 04:46 pm
Published on:
30 Aug 2025 02:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर