नई दिल्ली

कौन हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कहने वाले दिल्ली पुलिस के DCP? अब हो रही किरकिरी

Delhi News: जानिए, कौन हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 'साहब' कहने वाले दिल्ली पुलिस के DCP? उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

less than 1 minute read
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 'साहब' कहने वाले दिल्ली पुलिस के DCP के बारे में। फोटो सोर्स-X

Delhi News: दिल्ली पुलिस के DCP इन दिनों चर्चाओं में हैं। उनका गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 'साहब' कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें

1 करोड़ का घर खरीदने पर 1 लाख की स्टाम्प ड्यूटी में माफ; इनके लिए खुला योगी सरकार का पिटारा

DCP ने कहा लॉरेंस बिश्नोई को साहब

दरअसल, दिल्ली के कल्याणपुरी में कुछ दिन पहले एक ज्वेलर पर फायरिंग की गई थी। इस दौरान पीड़ित से 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को मामले में गिरफ्तार किया गया। इसको लेकर DCP प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

कौन हैं DCP अभिषेक धानिया

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 'साहब' कहने वाले DCP का नाम अभिषेक धानिया है। अभिषेक IPS ऑफिसर हैं। इस समय दिल्ली पुलिस में DCP (ईस्ट) के पद पर धानिया तैनात हैं। धानिया AGMUT कैडर के 2012 बैच के IPS अधिकारी हैं।

DCP अभिषेक धानिया ने दी सफाई

मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने कहा कि जुबान फिसलने (slip of tongue) की वजह से ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनकी मुलाकात में अपने पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ओमबीर बिश्नोई से हुई थी। उन्हीं का नाम दिमाग में होने की वजह से ऐसा हुआ। पूर्व में गोवा में IG और डीसीपी ईस्ट के पद पर ओमबीर बिश्नोई रह चुके हैं। हाल ही में उनका रिटायरमेंट हुआ है।

सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वीडियो वायरल

DCP धानिया का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 'साहब' कहने का वीडियो खूब वायरल रहा है। लोग इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। वीडियो पर अब तक 130.1K बार देखा जा चुका है। वहीं 6 हजार से ज्यादा लोगों ने वायरल वीडियो को लाइक किया है।

ये भी पढ़ें

ना जलेगी सुतली बम की ‘सुतली’ ना सुनाई देगी 5000 की लड़ी की गड़गड़ाहट; इन 8 जिलों पटाखे पूरी तरह से बैन

Published on:
30 Aug 2025 01:53 pm
Also Read
View All
किसी की आवाज और नाम का इस्तेमाल गलत…आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण पर दिल्ली HC का बड़ा फैसला

दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों को धार्मिक स्‍थलों के नाम से पहचान… जानिए पूर्व कांग्रेस सांसद ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में क्या कहा ?

दिल्ली में हाथ लगा ‘खजाना’, 17 करोड़ का सोना-हीरा और कैश का ढेर देख चौंधियां गई आंखें, ED की बड़ी कामयाबी

अपने भाई को कैसे दिए 82000? निगरानी के लिए पत्नी का जॉइंट अकाउंट खुलवाने HC पहुंचा पति, जज ने दिया दो टूक जवाब

पिता संग एक घंटे में सगे चाचा का खत्म कर दिया पूरा परिवार, 8 हत्याओं से नहीं भरा मन तो 9वें को मार डाला, पुलिस भी हैरान

अगली खबर