नई दिल्ली

सर! छोड़ दीजिए, मैं आपकी बेटी जैसी हूं…बीफार्मा छात्रा के गिड़गिड़ाने पर भी नहीं माना टीचर, प्रैक्टिकल के दौरान लूटी आबरू

Student Sexual Harassment Case: गौतमबुद्धनगर के एक कॉलेज में बीफार्मा छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले के बाद छात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी वजह से माहौल और गर्म हो गया है।

2 min read
प्रतीकात्मक तस्वीर

Student Sexual Harassment Case: गौतम बुद्ध नगर के एक नामी कॉलेज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीफार्मा की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान टीचर ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। जब उसने इस घटना का विरोध किया और न्याय की उम्मीद में कॉलेज प्रशासन से शिकायत की तो वहां भी उसे निराशा मिली। इस घटना से जुड़ी एक वीडियो सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस वजह से कॉलेज के परिसर में बहुत तनाव का माहौल है और बच्चों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

सब मेरी ही गलती है…दोस्त के साथ खाटू श्याम गई महिला के साथ दरिंदगी की दास्तां सुनकर दंग रह गई पुलिस

प्रैक्टिकल परीक्षा में दिखी टीचर की हैवानियत

छात्रा के अनुसार, टीचर ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और जब उसने इस चीज का विरोध किया तो उसे ही धमका कर डराने का प्रयास किया गया। छात्रा ने अपने बचाव में कहा, "सर, मुझे छोड़ दीजिए, मैं आपकी बेटी जैसी हूं," तब भी उस टीचर का दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं, लड़की को छुड़ाने के लिए उसके बचाव में जब उसका दोस्त आया तो उसके साथ मारपीट की गई।

करियर खत्म करने की मिली धमकी

छात्रा ने न्याय की उम्मीद में इस मामले के बारे में अपने कॉलेज प्राचार्य को बताया। लेकिन प्राचार्य छात्रा की मदद करने की जगह उसे ही धमकाने लगा। उन्होंने उसे परीक्षा में फेल करने और करियर खत्म करने की धमकी दी और किसी को भी इसके बारे में नहीं बताने के लिए कहा। छात्रा इस घटना के बाद से मानसिक दबाव में है और वह बहुत सहम गई है। इसी बीच छात्रा की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उसने टीचर और प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी।

वीडियो वायरल होने पर छात्रों का प्रदर्शन

छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज के अन्य छात्रों के बीच आक्रोश देखने को मिला। समाजवादी छात्र सभा ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई और छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की। फिलहाल इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

मामले की जानकारी मिलते ही दादरी थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार कॉलेज के प्राचार्य और टीचर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही एक आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस इस केस से जुड़े हर पहलू को बड़ी बारीकी से देख रही है।

ये भी पढ़ें

पीठ की हड्डी चटकाने के बहाने बिस्तर पर पटका फिर…नाबालिग शूटर ने बताई फाइव स्टार होटल रूम की पूरी सच्चाई

Also Read
View All
4 महीने पुरानी रंजिश का खूनी बदला, ‘थप्पड़ का हिसाब’ चुकाने के लिए गोलियों से किया छलनी…कबूलनामे का वीडियो वायरल

मुस्लिम युवक के गोल्डन टेंपल में थूकने के विवाद ने पकड़ा तूल, निहंगों ने पुलिस को दी कड़ी चेतावनी

कौन हैं IAS कृष्‍णा करुणेश, जिन्हें सीएम योगी ने सौंपी नोएडा अथॉरिटी की जिम्मेदारी, लोकेश एम हटाए गए

20 साल बाद खुलेगा दिल्ली का ‘मनहूस बंगला’? तीन मुख्यमंत्रियों का अधूरा कार्यकाल…नेताओं और अफसरों ने भी बनाई दूरी

लाइट-कैमरा और एक्‍शन…दो फ्लैटों में चल रहे वीडियो कॉल रैकेट का भंडाफोड़, लड़कियों की हालत देख शरमा गई पुलिस

अगली खबर