नई दिल्ली

UPSC टॉपर ग्रुप-A की महिला अधिकारी क्यों छोड़ रही सरकारी नौकरी? पति ने बताई बड़ी वजह

Air Pollution in Delhi: दिल्ली में ग्रुप-A की महिला अधिकारी ने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। इसके पीछे की जो वजह है, वह अधिकारी के पति ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

2 min read
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Air Pollution in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस समय भयानक वायु प्रदूषण की चपेट में है। हवा में धूल और धुंध का ऐसा आलम है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस बीच दिल्ली निवासी UPSC की टॉपर ग्रुप-A महिला अफसर ने नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर दिल्ली के प्रदूषण को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। कोई सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई नागरिकों की लापरवाही पर सवाल उठा रहा है।

ये भी पढ़ें

सीनियर के यौन शोषण से आजिज महिला वकील ने किया सुसाइड, पिता ने खोला काला चिट्ठा

UPSC टॉपर अधिकारी ने छोड़ी सरकारी नौकरी

दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर छिड़ी बहस के बीच सोशल मीडिया 'X' पर एक पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, सोशल मीडिया 'X'यूजर अक्षत श्रीवास्तव ने अपने अकाउंट पर लिखा कि उनकी पत्नी दिल्ली में ग्रुप-ए अधिकारी है। उसने UPSC परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की थी। अब वह अपनी ग्रुप-A सरकारी नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। अक्षत ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

अक्षत ने पत्‍नी के नौकरी छोड़ने के पीछे बताई ये वजह

अक्षत श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया 'X' अकाउंट पर लिखा "मेरी पत्नी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस में ग्रुप-A अधिकारी है। उसने यूपीएससी में 8वीं रैंक हासिल की थी। वह अपने करियर के ज्यादातर हिस्से में दिल्ली में रही है। लेकिन अब प्रदूषण की गंभीर स्थिति और हमारे छोटे बच्चे की सेहत को देखते हुए उसने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है। क्या पछतावा है? बिल्कुल नहीं।"

सरकारों पर तीखा हमला कर निकाली भड़ास

अक्षत ने आगे लिखा "क्या यह मुश्किल फैसला था? हां। (ग्रुप-A की नौकरी छोड़ना आसान नहीं होता)। क्या हमें पछतावा है? बिल्कुल नहीं।" इस दौरान अक्षत ने सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा "कोई भी सरकार परवाह नहीं करती। नागरिक ब्रेनवॉश हो चुके हैं। अब खुद को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है। अगर सेहत बचानी है तो कुछ त्याग करना होगा।"

खुद को बचाना है तो त्याग करना होगा

अक्षत ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा "कुछ लोगों के लिए यह यूपीएससी की नौकरी छोड़ना होगा, कुछ के लिए प्राइवेट जॉब या किसी के लिए अपना बिजनेस। लेकिन अगर आप अपनी सेहत बचाना चाहते हैं, तो कुछ न कुछ करना ही पड़ेगा।" अक्षत यहीं नहीं रुके। उन्होंने अंत में राजनीतिक बहसों पर भड़ास निकालते हुए लिखा "पॉलिटिकल डिबेट्स को भाड़ में जाने दो।"

पहले भी पूर्व IAS अफसर ने साधा था निशाना

इससे पहले प्रदूषण को लेकर पूर्व IAS अधिकारी एल.वी. नीलेश ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी थी। उन्होंने दिल्ली और अमेरिका की हवा की गुणवत्ता की तुलना करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दो तस्वीरें साझा की थीं। एक में दिल्ली का धुंध से घिरा आसमान और दूसरी में अमेरिका के माउंट रेनियर नेशनल पार्क का साफ, नीला आकाश दिख रहा था। उन्होंने लिखा कि अगर वे भारत में ही रहते तो 'नॉर्थ ब्लॉक सचिवालय जैसी गंदगी में रहने और सांस लेने को मजबूर' होते।

नीलेश की पोस्ट पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

नीलेश की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भड़का दीं। कुछ यूजर्स ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता जताई, तो कई लोगों ने उनकी टिप्पणी को भारत का अपमान बताया। देखते ही देखते एक्स पर यह मुद्दा दो धड़ों में बंट गया। एक तरफ वे लोग जो राजधानी की हवा को लेकर चिंतित हैं और दूसरी तरफ वे जो इसे देश की छवि पर हमला मानते हैं। अक्षत श्रीवास्तव की पोस्ट पर भी कई लोगों ने उनकी पत्नी के फैसले की सराहना की, जबकि कुछ ने इसे 'अत्यधिक प्रतिक्रिया' बताया।

ये भी पढ़ें

बच्ची को रूस भगा ले जाने का डर! दिल्ली हाईकोर्ट ने मां से लेकर पिता को दी अंतरिम कस्टडी

Also Read
View All
दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों को धार्मिक स्‍थलों के नाम से पहचान… जानिए पूर्व कांग्रेस सांसद ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में क्या कहा ?

दिल्ली में हाथ लगा ‘खजाना’, 17 करोड़ का सोना-हीरा और कैश का ढेर देख चौंधियां गई आंखें, ED की बड़ी कामयाबी

अपने भाई को कैसे दिए 82000? निगरानी के लिए पत्नी का जॉइंट अकाउंट खुलवाने HC पहुंचा पति, जज ने दिया दो टूक जवाब

पिता संग एक घंटे में सगे चाचा का खत्म कर दिया पूरा परिवार, 8 हत्याओं से नहीं भरा मन तो 9वें को मार डाला, पुलिस भी हैरान

पैसा दो, वरना तुम्हारा घर गिरा देंगे…दिल्ली में एमसीडी के जेई समेत तीन पर गिरी गाज

अगली खबर