Govinda Wife Sunita Ahuja Divorce Rumors: तलाक की खबरों के बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपना सरनेम हटा दिया है। उन्होंने ऐसा क्यों किया अब उनका जवाब तेजी से वायरल हो रहा है।
Govinda Wife Sunita Ahuja Remove His Surname: बॉलीवुड के कपल गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खुद सुनीता ने इस बात को झूठ बताया था, लेकिन एक बार फिर सुनीता आहूजा ने ऐसा कुछ किया की तलाक की खबरें तेज हो गई है। दरअसल, सुनीता आहूजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना सरनेम हटा दिया है और खुद इसकी बड़ी वजह भी बताई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने कहा, “मैंने आहूजा सरनेम हटाया और अपने नाम में एक्स्ट्रा S जोड़ा है। लेकिन ये बदलाव मैंने न्यूरोलॉजी की वजह से किया है। मुझे नाम और फेम चाहिए और किसको ऐसा ये नहीं चाहिए।”
सुनीता आहूजा से सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें इससे फायदा हुआ? गोविंदा की पत्नी ने कहा, “हां बिल्कुल देखो ना मैं कितनी वायरल हो रही हूं पिछले कुछ महीनों से। मैं पूरे इंटरनेट पर छाई हुई हूं और सरनेम हटाने का मतलब ये नहीं है कि कोई गड़बड़ है। मैं आहूजा हूं और ये कभी बदल नहीं सकता है। ये सरनेम तभी हटेगा जब मैं इस दुनिया से चली जाऊंगी।”
गोविंदा से तलाक की खबर पर सुनीता आहूजा ने फिर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, “हम एक हैप्पी फैमिली हैं। जब तक कि हमारी तरफ से कुछ कहा नहीं जाता फालतू की बातों पर विश्वास ना करें।”