शुक्रवार को ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की।
Saurabh Sharma News: आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने राजधानी के जयपुरिया स्कूल क्षेत्र में स्थित ऑफिस और अन्य जगहों पर खोजबीन कर रही है। इस दौरान टीम के साथ मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
कोर्ट ने खारिज की थी जमानत याचिका
आपको बता दें कि बीते दिन ही सौरभ शर्मा के वकील ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट ने राहत नहीं देते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दिया था। ऐसे में अब उसकी मुश्किलें और बढ़ेंगी। वहीं एजेंसी सौरभ के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई मुख्य दस्तावेजों और नकदी बरामद होने की बात कहीं है। मामले में सौरभ और उनके अन्य सहयोगी चेतन गौर के विरूद्ध मनी लॉन्ड्रिंग का प्रकरण पहले से ही दर्ज है। मामले की जांच कर रहे लोकायुक्त ने पांच व्यक्तियों को समन भी जारी किया हैं।
छापेमारी में बरामद हुए थे इतने करोड़ रुपए
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त की छापेमारी में सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस से 7 करोड़ 98 लाख रुपए की चल संपत्ति बरामद की गई थी। इसके अलावा छापेमारी में घर से करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिली थी। इसको लेकर अभी जांच जारी है।
कार में मिला था 52 किलो सोना
दूसरी ओर भोपाल के करीब मेंडोरी इलाके में एक कार में 52 किलो सोना और करीब 10 करोड रुपए नगद मिले थे। जिस कार में यह सब चीजें मिली, वह सौरभ के दोस्त चेतन सिंह गौर के नाम पर है। एजेंसियों की जांच पड़ताल में गौर ने बताया कि कार का इस्तेमाल सौरभ करता था। वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सौरभ की मां उमा शर्मा ने बताया कि कार्यालय के सभी लोग कार उपयोग करते थे।