Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका फैंस को इंतजार था। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के पहले एपिसोड ने टीवी पर दस्तक दे दी है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन आ चुका है। एक लंबे इंतजार के बाद लोगों को एक बार फिर तुलसी विरानी और उनका पूरा परिवार देखने को मिला। 25 साल बाद दूसरे सीजन में कई नए तो कई पुराने चेहरों को देखकर दर्शक इमोशनल हो उठे। बीते मंगलवार को ये शो 10:30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ। वहीं फैंस इस शो को टीवी के बाद अब ओटीटी पर भी देख सकते हैं।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में पुराने दौर और नई जनरेशन दोनों देखने को मिले। इस शो की शुरुआत थीम सॉन्ग 'रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं...' से हुई। इसके बाद तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी, बा (सुधा शिवपुरी) और सास सविता विरानी (अपरा मेहता) को श्रद्धांजलि देती हैं क्योंकि दोनों इस दुनिया में नहीं हैं।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पहले एपिसोड में ये भी पता चला है कि करण यानी हितेन तेजवानी और शोभा (रितु चौधरी) और हेमंत (शक्ति आनंद) अब शांति निकेतन में नहीं रहते। हेमंत अब एक वकील बन गया है, जो दिल्ली में रहता है। दक्षा चाची (केतकी दवे) सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दीवानी हैं। शो खत्म होने से पहले ये भी पता चलता है कि गायत्री (कमलिका गुहा ठाकुरता) का किरदार आने वाले समय में कुछ ज्यादा ग्रे होने वाला है। सीरियल में उसके अच्छे और बुरे दोनों पहलू देखने को मिलने वाले हैं।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन से कई पुराने चेहरे गायब हैं और कुछ नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। एपिसोड में अंगद (रोहन सुचांती), परी (शगुना शर्मा), ऋतिक (अमन गांधी) की छोटी सी झलक देखने को मिलती है। हालांकि, इनके किरदारों से साफ पता चलता है कि ये तीनों आने वाले समय में शो में अहम रोल अदा करेंगे। साथ ही आने वाले अपकमिंग एपिसोड में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री होगी।