भोपाल. पिपलानी थाने से खजूरी बाइपास तक रोड चौड़ीकरण के काम की लागत सालाना सात करोड़ रुपए की दर से बढ़ी है। पीडब्ल्यूडी की इस रोड को जब 2021 में बनाने का प्लान शुरू हुआ तब चार करोड़ की लागत से प्रस्ताव तय हुआ था। अब रोड की लागत 25 करोड़ रुपए है। जबकि इसमें […]
भोपाल. पिपलानी थाने से खजूरी बाइपास तक रोड चौड़ीकरण के काम की लागत सालाना सात करोड़ रुपए की दर से बढ़ी है। पीडब्ल्यूडी की इस रोड को जब 2021 में बनाने का प्लान शुरू हुआ तब चार करोड़ की लागत से प्रस्ताव तय हुआ था। अब रोड की लागत 25 करोड़ रुपए है। जबकि इसमें प्रशासन ने दो लेन के लिए जरूरी जमीन बिना किसी बड़ी तोडफोड़ के लोगों की स्वेच्छा से खाली करवा दी।
22 मीटर चौड़ी रोड लगाएगी बाइपास
चार किमी में अब 15 फीसदी काम बाकी
संभागीय की जगह जिला स्तर पर करें बैठक
भोपाल. जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर विकास योजनाओं की स्थिति और जरूरत समझने शासन ने संभाग स्तर पर बैठक करना शुरू किया है। भोपाल में हाल में बैठक की गई। इसपर अब शासन को मांग की जा रही है कि जिला स्तर पर बैठक हो। इससे जिले के जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का पूरा समय मिलेगा। अभी संभाग के तीन से चार जिले के जनप्रतिनिधि रहते हैं, इसमें बात रखने का समय काफी कम मिलता है। महापौर मालती राय का कहना है कि जिले स्तर पर चर्चा ज्यादा हो पाएगी। उत्तर विधायक आतिफ अकील का कहना है कि सबको बुलाना चाहिए और बोलने का मौका पूरा देना चाहिए। विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि जिले के पांच जनप्रतिनिधि बेहतर तरीके से पूरी बात रख सकते हैं।