-नए व पुराने जलकर की राशि वसूलने के लिए नपा ने टीम की गठित -इधर, नए कनेक्शन के लिए भी कंपनी को बुलाया वापस, छूटे हुए घरों के लोगों को मिलेगा पानी
-नए व पुराने जलकर की राशि वसूलने के लिए नपा ने टीम की गठित
-इधर, नए कनेक्शन के लिए भी कंपनी को बुलाया वापस, छूटे हुए घरों के लोगों को मिलेगा पानी
दमोह. शहर में २३ करोड़ रुपए से बिछाई गई नई पाइप लाइन से जिन घरों में कनेक्शन हो चुके हैं और पानी का उपयोग कर रहे हैं। उन्हें शुल्क देने के लिए तैयार रहना होगा। कभी भी नपा प्रशासन एक मुश्त शुल्क की मांग कर सकता है। वहीं, इसमें नल कनेक्शन की बकाया राशि १५०० रुपए भी शामिल रहेगी।
बता दें कि नए कनेक्शन का शुल्क २५६० रुपए था। कनेक्शन लगवाने के दौरान प्रत्येक व्यक्ति से १०६० रुपए लिए गए थे। शेष राशि १५०० रुपए अभी बकाया है। इधर, नई पाइप लाइन बिछाने का काम २०१७ से शुरू हो गया था।
देखा जाए तो वर्किंग में नए कनेक्शन २०२० में आए हैं। कुछ वार्डों में पहले कनेक्शन हो चुके हैं। कुछ वार्डों में २०२१ और २०२२ में कनेक्शन हुए हैं। इस साल भी बड़ी संख्या में कनेक्शन हुए हैं।
-हर महीने लगेगा ११५ रुपए शुल्क
जानकारों की माने तो नई पाइप लाइन से कनेक्शन लेने वाले लोगों को हर महीने ११५ रुपए नपा को देना होगा। इससे पहले पुरानी पाइप लाइन से पानी उपयोग करने वाले परिवारों को हर महीने १०० रुपए लिए जाते थे। इसमें नपा ने १५ रुपए की बढ़ोत्तरी की है।
-यहां कम फोर्स में आ रहा पानी
नई पाइप लाइन से कुछ वार्डों में पानी कम फोर्स में पहुंच रहा है। इसमें मुख्यत: बजरिया ५, फुटेरा ५ शामिल हैं। हालांकि सिविल १ में भी यह समस्या है, लेकिन जिम्मेदार इसे सामन्य बात बता रहे हैं।
-इनमें अभी तक नहीं हुए कनेक्शन
शहर के असाटी वार्ड-१, सिविल वार्ड-२ का आधा हिस्सा, बजरिया १ व ७, और पुराना १ में नई लाइन चालू नहीं है। यहां के वाशिंदे अभी भी पुरानी पाइप लाइन से पानी उपयोग कर रहे हैं। पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान लीकेज की समस्या के चलते नई पाइप लाइन शुरू नहीं हो पाई।
-अभी भी २ हजार कनेक्शन होना बाकी…
नई पाइप लाइन से अभी भी २००० घरों में कनेक्शन नहीं हुए हैं। बताया जाता है कि १८००० कनेक्शन हुए हैं। इधर, कंपनी ने अपना काम भी खत्म कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि नए कनेक्शन लेने के लिए आवेदन तो पहुंच रहे हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं किए जा रहे हैं।
वर्शन
कंपनी को वापस बुलाया लिया है। नए कनेक्शन होना शुरू हो गए हैं। पुराने व नए कनेक्शन से पानी लेने वालों से जल कर की राशि वसूलना शुरू हो गई है। हालांकि अभी कई जगहों पर राशि नहीं मिल रही है।
रितु पुरोहित, सीएमओ दमोह