नोएडा

एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों में झड़प, चली गोली, एक घायल

Firing in Amity University: एमिटी यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों में बवाल हो गया। दोनों गुटों में गोली चल गयी है। घटना में एक छात्र को गोली लगी है। घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

less than 1 minute read
Oct 11, 2024
Firing in Amity University

Firing in Amity University: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर दो छात्रों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट और गोलीबारी तक आ गई। इस दौरान एक गुट के छात्र ने गोली चला दी। दूसरे गुट के एक छात्र की जांघ में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच शुक्रवार की शाम झड़प हो गई। इस दौरान कैंपस के बाहर गोली चली जो एक छात्र की जांघ में लग गई। बताया जा रहा है कि गौरीश भाटी नाम के जिस छात्र के पैर में गोली लगी है, उसका कुछ बाहरी लोगों से झगड़ा चल रहा था। इसी को लेकर विवाद हुआ जो गोलीबारी तक पहुंच गया।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब चार बजे थाना सेक्टर-126 पुलिस को सेक्टर-125 रेड लाइट के पास फायरिंग की सूचना मिली थी। थाना सेक्टर-126 पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर पता चला कि सलारपुर के रहने वाले गौरीश भाटी की जांघ में गोली लगी है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष द्वारा गोली चलाने वालों के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, जल्द ही घटना में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि यह एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ कोई पहला विवाद नहीं है। आए दिन कैंपस के अंदर और बाहर छात्रों के बीच होने वाली मारपीट का वीडियो सामने आता रहता है।

Also Read
View All

अगली खबर