
Heavy Rain Alert: 1 से 5 जनवरी तक बारिश का अलर्ट। फोटो सोर्स-AI
Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है, जबकि ठंडी हवाओं ने गलन और बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 1 जनवरी को भी पूर्वांचल के अधिकतर जिलों में अत्यंत घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2026 को कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, समेत आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 5 जनवरी तक कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 1 और 2 जनवरी तक कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 3 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक उत्तराखंड के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 5 जनवरी तक नॉर्थ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 5 जनवरी तक जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा 1, 2 और 3 जनवरी को तमिलनाडु में जमकर बारिश देखने को मिल सकती है।
संबंधित विषय:
Updated on:
01 Jan 2026 03:36 pm
Published on:
01 Jan 2026 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
