Clean Air Survey 2024: स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 की रिपोर्ट आ चुकी है। इस बार टॉप 10 में नोएडा ने जगह बनाई है।
Clean Air Survey 2024: नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में उत्तर प्रदेश के कई शहरों को अच्छी रैकिंग मिली है। सबसे अच्छी रैंक यूपी के चार जिले रायबरेली, फिरोजाबाद, झांसी के साथ ही आगरा ने जगह बनाई है।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा की मानें तो नोएडा में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन है। इसे काबू करने के लिए अथॉरिटी के साथ कदम उठाए जाएंगे। इसी कारण जिला किसी भी कैटेगरी में टॉप थ्री में रैंक नहीं बना सका। पिछले सर्वेक्षण में नाम न आने पर वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए हमने खास कदम उठाए थे। शहर को अन्य एनसीआर इलाकों में से फाइनल स्कोर 187 मिला है।
एक तरफ जहां गाजियाबाद 22वें नंबर रहा वहीं फरीदाबाद 21वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहा। फरीदाबाद पिछले साल 47वें स्थान पर रहा था और गाजियाबाद पिछले साल 12वें नंबर पर था।