नोएडा

समलैंगिक ऐप पर 6 से दोस्ती और फिर 1 फ्लैट में सातों की मुलाकात, 8वीं मंजिल पर हुई दिल दहला देने वाली घटना

Crime News: समलैंगिक ऐप पर युवक की 6 लोगों से दोस्ती हुई। इसके बाद 1 फ्लैट में सातों ने मिलने का प्लान बनाया। जानिए, 8वीं मंजिल पर क्या दिल दहला देने वाली घटना हुई?

less than 1 minute read
Oct 27, 2025
समलैंगिक ऐप पर 6 से दोस्ती और फिर 1 फ्लैट में सातों की मुलाकात। फोटो सोर्स-Ai

Crime News: नोएडा के सेक्टर-113 थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना हुई। सेक्टर-74 स्थित नॉर्थ आई सोसाइटी की 8वीं मंजिल की बालकनी से एक युवक गिर गया। जिसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

वो चीखती रही चिल्लाती रही… 21 साल की लड़की को कुर्सी पर बैठाकर बांध दिए हाथ-पैर; इसके बाद होटल संचालक ने किया रेप

समलैंगिक APP के जरिये बने थे दोस्त

मृतक युवक का नाम शुभम कुमार बताया जा रहा है। शुभम अलीगढ़ के हरदुआगंज का निवासी था और अपने 6 दोस्तों के साथ मिलने के लिए यहां आया था। सभी की मुलाकात एक ऑनलाइन समलैंगिक APP के जरिये हुई थी। शनिवार को फ्लैट में सातों इक्ट्ठा हुए थे। शॉर्ट स्टे के लिए ही सातों ने फ्लैट को किराये पर लिया था।

रविवार सुबह बालकनी से नीचे गिरा युवक

रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे खबर सामने आई की शुभम बालकनी से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में शुभम को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि सातों में से कुछ युवक रात में ही चले गए थे। मौके पर मौजूद दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मामले में थाना प्रभारी ने क्या कहा?

थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है,'' हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है। मृतक के परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस CCTV फुटेज और अन्य सुबूतों की मदद से घटना की सच्चाई पता लगाने में जुट गई है। ''

ये भी पढ़ें

लिफ्ट देने के बहाने छात्रा को गाड़ी में बैठाया, नशीली चाय पिलाकर किया बेहोश; 3 दंरिदों ने किया गैंगरेप

Also Read
View All

अगली खबर