नोएडा

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 5 भूखंडों का आवंटन निरस्त

5 भूखंडों की ओर से एक बार भी न तो नोएडा प्राधिकरण के नोटिस का जवाब दिया गया और न ही बकाया पैसा जमा किया गया। ऐसे में प्राधिकरण ने इन पांचों भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है।

2 min read
Nov 05, 2024

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है। इसमें एक आईटी/आईटीईएस का भूखंड भी शामिल है। इन पर 14.92 करोड़ रुपये का बकाया है।

इन आवंटियों को बकाया वापस करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया। लेकिन, एक बार भी न तो नोटिस का जवाब दिया गया और न ही बकाया पैसा जमा किया गया। ऐसे में प्राधिकरण ने इन पांचों भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है।

अंतिम नोटिस जारी कर दिया था 15 दिनों का समय

सबसे बड़ा भूखंड आईटी/आईटीईएस का 7,000 वर्ग मीटर का है। भूखंड संख्या बी-18 सेक्टर-62 है। यह आईआईबीएस इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया था। कंपनी पर 2 करोड़ 24 लाख 16 हजार 179 रुपये का बकाया है। बकाया जमा नहीं करने पर प्राधिकरण ने कंपनी को अंतिम नोटिस जारी करके 15 दिनों का समय दिया। इसके बाद भी पैसा जमा नहीं किया गया।

जानें किस पर कितना था बकाया

जिन भूखंडों का आवंटन निरस्त किया गया है, उनमें 2बी सेक्टर-16ए में अर्नव टेक्नोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को 3,800 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की गई थी। इस पर 5 करोड़ 41 लाख 76 हजार 818 रुपये बकाया थे। इसके बाद 10 सेक्टर-127 में किंजो इंफोसाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को 4,500.22 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई थी। इस पर भी 4 करोड़ 63 लाख 36 हजार 171 रुपये बकाया थे।

इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 1 में भी पवन हंस लिमिटेड को 2,071.52 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई थी। इन पर भी 1 करोड़ 32 लाख 55 हजार 27 रुपये का बकाया था। कई बार नोटिस देने के बाद भी इन्होंने पैसे नहीं जमा करवाए थे। इसके अलावा सेक्टर 62 में भी आरके अरोड़ा एंड एसोसिएट को सी 45 नंबर का प्लॉट आवंटित किया गया था। जिसका क्षेत्रफल 1,375 वर्ग मीटर था। इस पर भी 1 करोड़ 30 लाख 49 हजार 230 रुपये बकाया थे।

Also Read
View All

अगली खबर