नोएडा के लोगों खासकर युवाओं को Kedarnath movie का लंबे समय से इंतजार था। एक्सपर्ट द्वारा Kedarnath movie review रिव्यू कोई खास नहीं दिए गए। बावजूद इसके Kedarnath लोगों को पसंद आ रही है।
नोएडा। शुरू से ही विवाद में घिरी रही सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) शुक्रवार को रिलीज हो गई है। नोएडा के लोगों खासकर युवाओं को Kedarnathmovie का लंबे समय से इंतजार था। एक्सपर्ट द्वारा kedarnath movie review रिव्यू कोई खास नहीं दिए गए। बावजूद इसके Kedarnath लोगों को पसंद आ रही है। kedarnath movie songs भी लोगों को खूब पसंद आए।
यह भी पढ़ें : रजनीकांत की फिल्म 2.0 चीन में होगी प्रदर्शित
लगभग 35 करोड़ रुपये बजट वाली kedarnath film से Saif Ali Khan की बेटी Sara Ali Khan ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को अभिषेक कपूर (Abhishek kapoor) ने डायरेक्ट किया है। सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की प्रेम कहानी है bollywood movie Kedarnath। जिसे केदारनाथ त्रासदी की पृष्ठभूमि में रचा गया है।
यह भी पढ़ें : ठग्स ऑफ हिंदुस्तान लोगों को आ रही पसंद
नोएडा के सेक्टर 25 स्थित में स्पाइस मॉल में पहले दिन पहले शो में लोगों का फिल्म के प्रति उत्साह ठंडा दिखा, पर जो दर्शक फिल्म देख कर बाहर निकाल रहे थे उनसे जब बात की गई तो उन्होंने फिल्म को पैसा वसूल फिल्म बताया। फिल्म देखकर आए विकास व राहुल कुमार का कहना था कि सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग फिल्म में बेहतरीन लगी। कहानी भी ठीक है।