पैरा तैराक मोहम्मद शम्स आलम शेख ने पटना में आयोजित नेशनल तक्षशिला ओपन वॉटर तैराकी में 13 किलोमीटर ओपन वॉटर तैराकी स्पर्धा जीती है। इसके साथ ही वह इतनी लंबी दूरी तय करने वाले पहले भारतीय पैरा तैराक बने हैं।
भारत के पैरा तैराक मोहम्मद शम्स आलम शेख ने पटना में आयोजित नेशनल तक्षशिला ओपन वॉटर तैराकी स्पर्धा में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 13 किलोमीटर ओपन वॉटर तैराकी स्पर्धा जीती और इतनी लंबी दूरी तय करने वाले पहले भारतीय पैरा तैराक बने। बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले शम्स ने गंगा नदी पर आयोजित हुई इस स्पर्धा को दो घंटे तीन मिनट और 13 सेकेंड में पूरा किया। यह तैराकी स्पर्धा बिहार स्वीमिंग एसोसिएशन और स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयोजन से कराई गई थी।
शम्स ने हाल ही में गोवा में आयोजित पैरा-स्वीमिंग चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने यहां तीन अलग-अलग श्रेणियों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता था। शम्स ने कहा, मैं हालांकि इस रेस को और कम समय में पूरी करना चाहता था, लेकिन इसके बावजूद मैं इस उपलब्धि से खुश हूं।