Pardeep Narwal Retirement: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सबसे सफल खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनका यह फैसला प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL Auction 12) के लिए हुए नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी की ओर से दिलचस्पी नहीं लिए जाने के बाद आया है।
Pardeep Narwal Retirement: क्रिकेट जगत में एक तरह जहां दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे फॉर्मेंट से संन्यास लेकर अचंभित कर दिया। दो क्रिकेटरों के संन्यास की घोषणा को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि खेल जगत से एक और मायूस करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सबसे सफल खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनका यह फैसला प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL Auction 12) की नीलामी किसी भी फ्रेंचाइजी की ओर से दिलचस्पी नहीं लिए जाने के बाद आया है।
प्रो कबड्डी लीग में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रदीप नरवाल का संन्यास कबड्डी प्रेमियों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में कुल 190 मैच खेले हैं और कुल 1810 रेड पॉइंट बनाए हैं। उनका औसत प्रति मैच 9.47 रेड पॉइंट है। वह अपनी कप्तानी में पटना पाइरेट्स को तीन बार खिताब दिला चुके हैं।
उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए नीलामी में प्रदीप नरवाल के अनसोल्ड होते ही उनके फैंस नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी। सोशल मीडिया 'एक्स' और इंस्टाग्राम पर #PardeepNarwal ट्रेंड करने लगा।
डुबकी किंग के नाम से मशहूर प्रदीप नरवाल को 2021 सीजन में यूपी योद्धा ने 1.65 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह उस वक्त प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, संन्यास के ऐलान के बाद प्रदीप नरवाल जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे हैं। वह बतौर कोच नजर आ सकते हैं। वह युवा खिलाड़ियों को कबड्डी के गुर सीखाना चाहते हैं। कई युवा खिलाड़ी उनसे गुर सीखना चाहते हैं।