
Shreyas iyer and Rajat Patidar (Photo Credit: IANS)
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final: आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने हैं। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खिताब जीते या श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खेलने वाली पंजाब किंग्स फाइनल में विजय पताका फहराए, लेकिन इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलना तय है।
वैसे अगर IPL इतिहास पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स (PBKS) सिर्फ एक बार (2014) फाइनल में पहुंची थी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तीन बार रनर-अप (2009, 2011 और 2016) रही है, लेकिन दोनों टीमें कभी भी IPL खिताब पर कब्जा जमा नहीं सकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद हैं। हालांकि IPL 2025 FINAL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस की उन गलतियों से बचना चाहेगी, जिसके कारण खिताब अभियान का सपना टूट जाए।
दरअसल, IPL 2025 क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से हार के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी यूनिट को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक, हार्दिक पंड्या की डिफेंसिव कप्तानी की वजह से क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी। वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि मिचेल सैंटनर को हार्दिक पंड्या ने कम करके आंका। उन्होंने यह भी कहा सैंटनर हो सकता है कि 4 ओवर में 40-50 रन दे देते, लेकिन यदि श्रेयस अय्यर का विकेट झटक लेते तो मैच का पासा पलट सकता था। वीरेंद्र सहवाग ने कहा, वैसे भी जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट मार खा रहे थे। हार्दिक पंड्या ने वहां वो चांस नहीं लिया, उन्हें आखिरी ओवर अश्विन के बजाय मिचेल सैंटनर से करना चाहिए था। यह उनकी डिफेंसिव कप्तानी थी, जिसका खामियाज मुंबई इंडियंस को भुगतना पड़ा।
क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर गौर करें तो सब्सीट्यूट अश्विन कुमार सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट, हार्दिक पंड्या 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट झटके। वहीं, MI के डेब्यूटेंट रीस टॉप्ली 3 ओवर में 40 रन, जसप्रीत बुमराह 4 ओवर में 40 रन और मिचेल सैंटनर ने 2 ओवर में 15 रन देकर कोई सफलता हांसिल नहीं कर सके।
पंजाब किंग्स (PBKS)- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय कुमार वैशाख, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB)- फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
Published on:
02 Jun 2025 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
