Fatima OTT Release Jaya Prada: जया प्रदा की वेब सीरीज 'फातिमा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
Fatima OTT Release Jaya Prada: फेमस एक्ट्रेस और राज्यसभा की पूर्व सदस्य जया प्रदा एक्टिंग में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी वेब सीरीज फातिमा का ट्रेलर और रिलीज डेट सामने आ गई है। इस वेब सीरीज में जया प्रदा 'फातिमा' का रोल निभा रही हैं, जो अपनी बेटी के साथ हुए बलात्कार का बदला लेती हैं। संजीव राय के डायरेक्शन में बनी यह वेब सीरीज सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है।
वेब सीरीज 'फातिमा' का प्रीमियर 23 मई से यूट्यूब पर होगा। इस सीरीज को रिलायंस एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर आप फ्री में देख सकेंगे। फिल्म के ट्रेलर से यह साफ है कि फातिमा अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय का इंसाफ चाहती है। हालांकि, जब उसे इंसाफ नहीं मिलता तो वह गैरकानूनी तरीका अपना लेती है।