Sarfira OTT Release: फिल्म 'सरफिरा' को लेकर बड़ी अपडेट आ गई है। फिल्म जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी।
Sarfira OTT Release: अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा शुक्रवार 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का खिलाड़ी कुमार के फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन ज्यादा खास नहीं रहा है, पर फिल्म को रिस्पांस अच्छा मिल रहा है। अब फिल्म को लेकर बड़ी खबर ये है कि सरफिरा जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसकी डेट भी सामने आ गई है और आइये जानते हैं कि ये किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने को पूरी तरह तैयार है। दर्शकों को हर बड़ी फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार रहता है। ऐसे में अब अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को लेकर अपडेट आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म सरफिरा के ओटीटी राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीदे हैं। अब खबर है कि ये फिल्म 1 महीने बाद यानी अगस्त के आखिर में हॉटस्टार पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डेट कंफर्म नहीं हुई है।
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा महाराष्ट्र के अंदरूनी गांव में रहने वाला स्कूल मास्टर का बेटा वीर जनार्दन म्हात्रे की कहानी है। जो कम लागत वाली एयरलाइंस शुरू करने के इरादे से एयरफोर्स की नौकरी से इस्तीफा दे देता है। इस फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।