OTT Release: मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यहां जानिए कब और कहां इसे घर बैठे देख सकेंगे।
Bhaiyya Ji OTT Release: बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म थी ‘भैया जी’। इसमें मनोज एक्शन करते दिखाई दिए थे। इस एक्शन मूवी को मई में रिलीज किया गया था। जिन्होंने ये मूवी थिएटर में मिस कर दी वो अब इसे घर बैठे देख सकते हैं।
भैया जी को अब ऑनलाइन रिलीज किया जा रहा है। इसकी ओटीटी रिलीज डेट फाइनल हो गई है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक बदला लेने वाले खूंखार भाई के रोल में दिखे थे जिनका बिहार में खूब बोलबाला है।
भैया जी को ज़ी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। Zee5 ने ट्विटर यानी एक्स पर एक खास पोस्ट के साथ इसकी घोषणा की। फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके ऑफिशियल हैंडल पर लिखा गया- “कमर कस के बैठिए क्योंकि आ रहे हैं भैया जी, तभी मचाने!”
इसकी अनाउंसमेंट के बाद लोग कहने लगे की इसका दूसरा पार्ट भी आना चाहिए। ‘भैया जी’ पार्ट -2 के डिमांड से कमेंट बॉक्स भर गया। इसे 26 जुलाई को ओटोटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। भैया जी मनोज बाजपेयी और अपूर्व सिंह कार्की की दूसरी फिल्म है। इससे पहले डायरेक्टर अपूर्व सिर्फ़ एक बंदा काफ़ी है में मनोज के साथ काम कर चुके हैं।
इस मूवी में मनोज बाजपेयी के अलावा भागीरथी बाई कदम, जोया हुसैन, जतिन गोस्वामी, सविंदर विक्की, विपिन शर्मा और आकाश मखीजा जैसे स्टार्स भी हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।