
New OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी, जिनमें देसी गैंगस्टर सीरीज 'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' से लेकर साउथ इंडियन मूवी ‘आडुजीवितम’ तक शामिल हैं।
चलिए जानते हैं इन्हें कब और कहां ऑनलाइन घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
मानव कौल स्टारर 'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसे चार्टेड अकाउंटिंग में टॉप करने के बाद भी काफी संघर्ष करना पड़ता है। उसे ऐसे काम करने पड़ते है, जो उसकी मर्जी के नहीं होते।
इसमें तिलोत्तमा शोम, श्वेता बसु प्रसाद, सुमित गुलाटी, नरेश गोसाईं, नैना सरीन, फैसल मलिक और अशोक पाठक हैं। ये 18 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
2020 की 'माई स्पाई' का सीक्वल 'माई स्पाई: द इटरनल सिटी' की कहानी सीआईए ऑपरेटिव जेजे (डेव बॉतिस्ता) और उसकी 14 वर्षीय सौतेली बेटी सोफी (क्लो कोलमैन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वेटिकन को बचाने के लिए एक बार फिर टीम बनाते हैं। ये 18 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
ओटीटी पर आ चुकी है मलयालम सर्वाइवल ड्रामा आडुजीवितम। ये बेन्यामिन के नोवेल पर आधारित एक सच्ची घटना से प्रेरित है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने केरल के रहने वाले नजीब की भूमिका निभाई है, जो पांचवीं क्लास तक पढ़ा है और परिवार को चलाने के लिए वो सऊदी अरब चला जाता है। लेकिन वहां पर उससे गुलामी करवाई जाती है। ये 19 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
नितिन रेनजी पनिकर द्वारा निर्देशित 'नागेंद्रन हनीमून' एक रोमांटिक मलयालम कॉमेडी सीरीज है। ये सीरीज नागेंद्रन नाम के एक आलसी व्यक्ति की कहानी है, जो खाड़ी देश जाने के लिए दहेज से पैसे जुटाना चाहता है।
सीरीज में रमेश पिशारोडी, श्वेता मेनन, कनी कुसरुति, ग्रेस एंटनी, निरंजना अनूप और अलेक्जेंडर प्रशांत जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। ये सीरीज 19 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
इस दक्षिण कोरियाई सीरीज़ के तीसरे सीज़न में इंसानों, राक्षसों और न्यूह्यूमन्स के बीच तनाव चरम पर पहुंचता है। इसमें नए गठबंधन बनते हैं, पुरानी दोस्ती टूटती है और एक किरदार आधा इंसान, आधा राक्षस बनकर लौटता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Updated on:
19 Jul 2024 04:55 pm
Published on:
19 Jul 2024 04:51 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
