
OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म एक बार फिर बेहतरीन फिल्में और सीरीज लेकर आ गया है। इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म 'काकुड़ा', विजय सेतुपति की एक्शन थ्रिलर 'महाराजा' और भी कई कई फिल्में-सीरीज आपका फुल एंटरटेनमेंट करेंगी।
इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली ये फिल्में और सीरीज आपको करेंगी खूब एंटरटेन:
रेनाटो डी मारिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एनाबेले वालिस, रिकार्डो स्कैमर्सियो और मासिमिलियानो गैलो लीड रोल में हैं। इसकी कहानी पैटक्सी अमेजकुआ, एलेजो फ़्लाह और लुका इंफासेली ने मिलकर लिखी हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
हॉरर कॉमेडी 'काकुडा' में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा, आसिफ खान और साकिब सलीम ने लीड किरदार निभाए हैं। यह फिल्म हंसी मजाक और रोमांच से भरपूर है। फिल्म की कहानी शापित गांव रटोडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कई सुपरनेचुरल घटनाएं होती हैं जो होश उड़ा देंगी। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी।
तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन निथिलन स्वामीनाथन ने किया है। फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। इसमें अनुराग कश्यप, सचाना नामीदास, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी, अरुलदोस, मुनीशकांत, मणिकंदन, सिंगमपुली और भारतीराजा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म एक नाई के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसकी पूरी दुनिया उसकी बेटी है। यह फिल्म 12 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
सबसे ज्यादा बिकने वाले कार्ड गेम पर आधारित, यह शो रनर शेन कोसाकोव्स्की और मैथ्यू इनमैन की एक एनिमेटेड कॉमेडी सीरीज है। यह सीरीज 12 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
यह यारा गैम्बिरासियो की दुखद कहानी को पेश करता है, जो नवंबर 2010 में एक शाम ब्रेम्बेट डि सोप्रा (बीजी) में गायब हो गई थी। वह सिर्फ 13 साल की थी। सीरीज के पांच एपिसोड है। यह 16 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Updated on:
13 Jul 2024 10:20 am
Published on:
11 Jul 2024 03:13 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
