23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Turbo OTT Release: ओटीटी पर आ रही है ममूटी की सुपरहिट मूवी ‘टर्बो’, इस दिन होगी रिलीज

Turbo OTT Release: ममूटी की मूवी ‘टर्बो’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यहां जानिए कब इसे ऑनलाइन देख पाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Turbo OTT Release Mammootty starrer action comedy to stream on this date

Turbo OTT Release Date: साउथ इंडियन स्टार ममूटी की मूवी ‘टर्बो’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया। इसने करीब 71 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब ये मूवी ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है। इसकी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है।

'टर्बो' एक कॉमेडी-एक्शन मूवी है। इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। ये अब ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है। इसे जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा। इसके एक पोस्टर के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर Munjya देखने से पहले जान लें ये 5 बातें, फिल्म देखे बिना नहीं रह पाएंगे

टर्बो ओटीटी रिलीज डेट

टर्बो को 9 अगस्त 2024 से Sonyliv पर रिलीज किया जाएगा। वैसाख द्वारा निर्देशित और मिधुन मैनुअल थॉमस द्वारा लिखित एक्शन कॉमेडी मूवी 23 मई को सिल्वर स्क्रीन पर आई थी। इस फिल्म को काफी प्रशंसा मिली, खास तौर पर इसके जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए।

यह भी पढ़ें: OTT Trending: ये 5 फिल्में OTT पर मचा रही एंटरटेनमेंट का बवाल, एक से बढ़कर एक फिल्मों को आज ही देख डालिए आप

ममूटी की अपकमिंग फिल्म

ममूटी (Mammootty) की नई फिल्म की बात करें तो वो एक्शन थ्रिलर फिल्म बाजूका में नज़र आएंगे। इसका निर्देशन डेब्यूटेंट डायरेक्टर दीनो डेनिस ने किया है। इस फिल्म में गौतम वासुदेव मेनन, बाबू एंटनी, नीता पिल्लई जैसे स्टार्स हैं। ये मूवी इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है।