Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 का लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। इसे जानकर सलमान खान के फैंस हैरान-परेशान हो सकते हैं।
Bigg Boss 18 Update Latest: सलमान खान के करीबी रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। कहा जा रहा था कि शायद वो कुछ दिनों के लिए शूटिंग भी रोक देंगे बिग बॉस-18 की मगर ऐसा नहीं हुआ।
सलमान खान अब भी बिग बॉस-18 की शूटिंग कर रहे हैं वो भी भारी-भरकम सिक्योरिटी के साथ। मगर इसी बीच खबर आई की बीच सीजन शो का होस्ट ही बदलने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान खान को बिग बॉस-18 से रिप्लेस करने वाला है एक भोजुपरी स्टार। चलिए जानते हैं क्या इसकी सच्चाई।
बिग बॉस से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट ये है कि भोजपुरी स्टार रवि किशन रविवार को घरवालों की क्लास लगाने के लिए शो में एंट्री करेंगे। सोशल मीडिया पर कुछ फैन पेजेस पर ये खबरें चल रही हैं कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन इस रविवार शो को को-होस्ट करते हुए दिखाई देंगे।
#WeekendKaVaar Promo: Yet again, Shrutika Arjun called out Vivian Dsena and said your understanding power is less.pic.twitter.com/F5y8kVeYB1
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 2, 2024
इसी से ये खबर भी फैलने लगी कि रवि किशन शो के होस्ट सलमान खान को रिप्लेस करेंगे। मगर ये सच नहीं है। असल में रवि किशन शो के एक सेगमेंट को होस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि वो एक स्पेशल सेगमेंट को होस्ट करेंगे। फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
ये साफ हो गया है कि रवि किशन ने सलमान खान को रिप्लेस नहीं किया है। वैसे रवि किशन का बिग बॉस से पुराना नाता है। वो इसके पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा वो बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार में देख गए थे। इस स्पेशल एपिसोड में उन्होंने अनिल कपूर के साथ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी।