29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Sabarmati Report के गाने ‘राजा राम’ ने आते ही मचाई धूम, Youtube पर हो रहा ट्रेंड

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का गाना राजा राम रिलीज हो गया है।

2 min read
Google source verification
The Sabarmati Report song Raja Ram Record vikrant massey film

Raja Ram Song: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का गाना राजा राम रिलीज हो गया है। इसने आते ही यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं।

27 फरवरी 2002 की सुबह, गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास एक भयानक घटना घटी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया और भारत के इतिहास को बदल दिया। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई, जिससे 59 तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की जान चली गई, जो अयोध्या से लौट रहे थे। इस घटना पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Esha Deol: बर्थडे पर ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी के साथ शेयर की खास तस्वीरें

इसी मूवी का गाना राजा राम रिलीज कर दिया गया है। ये गाना गोधरा ट्रेन बर्निंग हादसे के आस पास की गंभीरता और गुस्से को खुद में कैद किए हुए है। गाने में न्याय की पुकार, सच की खोज, और इस दर्दनाक घटना के कुछ तीखे दृश्य दिखाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: छठ से पहले फैंस को मिला तोहफा, इस दिन होगा ‘हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

राजा राम गाने ने बनाय ये रिकॉर्ड

कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस इसे एक रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव बनाती है। ये फिल्म देश को एक ऐसी घटना पर सोचने के लिए मजबूर करेगी जो आमतौर पर चर्चा में नहीं होती। इस गाने में भक्ति, भावना और गुस्से का मेल खूबसूरती से जाहिर किया गया है। इसने एक दिन में ही मिलियन व्यूज भी पा लिए हैं। इसे अब तक 3.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं Aishwarya Rai, फिल्मों के अलावा यहां से भी होती है कमाई

द साबरमती रिपोर्ट रिलीज डेट

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। ये फिल्म धीरज सरना निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है, जिसे ज़ी स्टूडियोज द्वारा पूरी दुनिया में रिलीज किया जायेगा। ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।

Story Loader