7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं Aishwarya Rai, फिल्मों के अलावा यहां से भी होती है कमाई

Aishwarya Rai Bachchan: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज 51 वर्ष की हो गई हैं। चलिए जानते हैं फिल्मों के अलावा वो कैसे करोड़ों रुपये कमा रही हैं।

2 min read
Google source verification
Aishwarya Rai Net Worth And Investment Rather than Movies abhishek bachchan wife

Aishwarya Rai Net Worth: 1994 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीता था। 1997 में मणि रत्नम निर्देशित तमिल फिल्म इरुवर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक वो बॉलीवुड पर किसी रानी की तरह राज कर रही हैं।वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं।

चलिए जानते हैं कितनी है उनकी कुल संपत्ति और वो फिल्मों के अलावा कैसे करोड़ों रुपये छाप रही हैं।

ऐश्वर्या राय की फिल्में

ऐश्वर्या को फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल से अधिक समय हो गया है। इनकी कुछ बेस्ट फिल्में हैं ‘जींस’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘हम दिल दे चुके सनम’,‘ख़ाकी’, ‘धूम 2’, ‘गुरु’, ‘ताल’, ‘जोश’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’, एंथिरन, ‘सरबजीत’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’।

यह भी पढ़ें: Chhath Song 2024: छठ गीत ‘गोतिन ताना मारातारी’ हुआ रिलीज, गायिका कल्पना पटोवारी ने दिया फैंस को तोहफा

ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति

ऐश्वर्या राय ने फिल्मों से करोड़ों रुपये कमाए हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की नेट वर्थ करीब 850 करोड़ रुपये है। उनसे अमीर बस जूही चावला हैं जिनकी नेट वर्थ लगभग 4600 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस इनवेसमेंट के जरिये खूब पैसे कमाती हैं।

यह भी पढ़ें: Jai Hanuman Movie: हनुमान बनेंगे ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी, सामने आया ‘जय हनुमान’ का फर्स्ट लुक

ऐश्वर्या राय की प्रॉपर्टी

ऐश्वर्या राय सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये सिर्फ विज्ञापन के जरिये कमाती हैं। मतलब एक दिन का क़रीब 6-7 करोड़ रुपये। वो कई देसी-विदेशी प्रोडक्ट्स का चेहरा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन का दुबई में एक आलीशान विला है, जिसकी क़ीमत 16 करोड़ रुपये के क़रीब है।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai ने रिजेक्ट कर दी थी आमिर खान की ये ब्लॉकबस्टर मूवी, इसने की और बन गई सुपरस्टार

ऐश्वर्या राय के पास बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक 5-BHK अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मुंबई में Skylark Towers में भी एक फ्लैट है। इसकी कीमत 41 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4: पंचायत सीजन 4 की शूटिंग शुरू, फुलेरा लौटने के लिए हो जाएं तैयार, लेटेस्ट फोटोज

ऐश्वर्या राय का इन्वेस्टमेंट

विज्ञापन और फिल्मों के अवाला ऐश्वर्या ने कई जगह निवेश कर रखा है। ऐश्वर्या ने Environmental Intelligence Startup Ambee नामक कंपनी में इन्वेस्ट किया है। इसके अलावा पॉसिबल नाम के एक हेल्थकेयर स्टार्टअप पर भी इन्वेस्ट किया है।

कुछ समय पहले उन्होंने एक विंड पॉवर प्रोजेक्ट में भी पैसे लगाए थे। इन सबके जरिये भी ऐश्वर्या राय की करोड़ों रुपये की कमाई हो रही है।