Bigg Boss Couple Divorce: 'बिग बॉस' के फेमस कपल तलाक ले रहे है। दोनों ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे सुनकर फैंस का दिल टूट गया है।
Bigg Boss Couple Divorce: 'बिग बॉस' एक ऐसा रियलिटी शो हैं जो जिसकी फैंन फॉलोइंग लाखों में हैं। इस शो को देखने के लिए यूजर्स हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे में बिग बॉस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बिग बॉस शो के फेमस कपल तलाक लेने वाले हैं। दोनों ने खुद आपसी तालमेल से इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। तलाक की खबर सुनकर फैंस का दिल टूट गया है।
बिग बॉस कन्नड़ के चंदन शेट्टी और निवेदिता गौड़ा अलग हो गए हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को कपल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "एक दूसरे से बातचीत करने के बाद हम दोनों ने अलग होने का फैसला किया है।" निवेदिता ने कहा, "हम अभी भी एक-दूसरे का आदर और सम्मान करते हैं और हमारे बीच आज भी रिश्ते काफी अच्छे हैं।" कपल ने आगे कहा कि आप लोग हमारे इस फैसले में हमारा साथ दें और इसे इज्जत दें।
बता दें, चंदन शेट्टी और निवेदिता गौड़ा बिग बॉस कन्नड़ सीजन 5 के घर में मिले थे। वहीं से दोनों को एक-दूसरे को प्यार हो गया था। कपल ने साल 2019 में सगाई की थी और 2020 में शादी के बंधन में बंध गए थे। अब लगभग 4 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है।