Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। घर के बाहर आते ही उनपर लगे रेप केस के आरोपों पर मीडिया ने हजारों सवाल खड़े किए हैं। अरमान मलिक ने मीडिया द्वारा पूछे गए रेप केस से लेकर सभी सवालों के जवाब दिए हैं। आइए जानते हैं अरमान ने रेप केस के मामले में क्या बोला है।
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक बिग बॉस के घर से पांचवे हफ्ते में बेघर हो गए हैं। अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। अरमान मलिक बिग बॉस के घर में अपनी दोनों पत्नियों के साथ गेम खेलने गए थे। अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक बिग बॉस के दूसरे हफ्ते में ही घर से बाहर हो गई थी। घर से बाहर आने के बाद पायल मलिक को और उनके पति के दो-दो शादियां करने पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। इसी बीच में अरमान मलिक पर चल रहे रेप केस की कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। अरमान मलिक पर रेप केस और दो-दो शादियां करने की वजह से उनको बड़े- बड़े स्टार्स से लेकर बिग बॉस के फैंस भी ट्रोल करने लगे थे। अरमान को नेशनल टीवी पर दो शादियों को प्रमोट करने की वजह से उन्हे रियलिटी शो से बाहर करने की भी मांग कर रहे थे। अब अरमान मलिक बिग बॉस के घर से बाहर आ गए हैं जिसके बाद मीडिया ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू किए। इसी बीच मीडिया ने अरमान से उनके रेप केस के बारे में भी पूछा जिसके बाद उन्होनें ऐसा कुछ बोला जिसकी उम्मीद नहीं थी। आइए जानते हैं कि अरमान ने क्या बोला है?
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अरमान मलिक पर मीडिया ने सवालों की बौछार की। इसी बीच अरमान मलिक से उनपर लगे रेप के आरोपों के बारे में भी पूछा गया। रेप केस पर अरमान मलिक ने बोला, "मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। यह मामला अभी कोर्ट में है। इस पर मैं अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। कोर्ट का फैसला आते ही लोगों को पता चल जाएगा क्या होगा, क्या हुआ है और क्या चल रहा है।"
अरमान मलिक के बिग बॉस में रहते हुए उनके ऊपर लगे रेप केस की कॉपी सोशल मीडया पर वायरल हुई थी। इस वजह से उनके परिवार और बिग बॉस के घर के बेघर होने के बाद उनकी पहली पत्नी पायल मलिक को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
बिग बॉस के घर में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक टॉप 5 के लिस्ट में पहुंच चुकी हैं। इसी के साथ सना मकबूल, साई केतन, रणवीर शौरी, नैजी भी बिग बॉस के टॉप 5 लोगों में हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रांड फिनाले 2 आगस्त को होगा। 2 अगस्त को बिग बॉस का विनर ट्रॉफी और 25 लाख की प्राइज मनी लेकर अपने घर जाएगा। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस सीजन का विनर कौन बनता है।