OTT

कॉमेडी शो पर रो पड़े Bobby Deol, वीडियो में देखें आंखों से झलकता एक्टर का दर्द

सनी देओल और बॉबी देओल जल्द कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में धमाल मचाते नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी देओल के सामने बॉबी देओल फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
May 01, 2024

सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एपिसोड में जल्द नजर आने वाले हैं। इसका प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें सनी देओल की बातें सुनकर बॉबी देओल रोते नजर आ रहे हैं।

सनी देओल की बात सुन रो पड़े बॉबी देओल

वीडियो में सनी देओल बोलते नजर आ रहे हैं। सनी देओल ने कहा, '1960 से हम लोग लाइमलाइट में हैं लेकिन कई साल हो गए ऐसी कोशिश कर रहे थे, फिर भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कुछ चीजें हो नहीं रही थीं। मेरे बेटे की शादी हुई, फिर 'गदर' आई, उसके पहले पापा की फिल्म आई, कुछ यकीन नहीं हो रहा था कि रब किधर आ गया है।' ये सुनते ही बॉबी देओल रोने लगे। उनकी आंखें भर आईं और वो काफी इमोशनल हो गए। आगे सनी देओल ने कहा, 'फिर एनिमल आई फट्टे ही चकदे।' इतना कहकर सनी देओल खिलखिलाकर हंसने लगे। यह सुनकर बॉबी के भी चेहरे पर मुस्कान आ गई। 

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी’, जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचेगा धमाल


सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र के साथ बॉन्ड पर की बात

पापा धर्मेंद्र की बात करते हुए सनी देओल ने कहा, "वो कहते हैं कि आओ दोस्त बनो। मैं उनकी बातों पर रिएक्ट करते हुए कहता हूं कि दोस्त बनकर आपको बातें बताऊंगा तो आप पापा बन जाते हो।"

 

 

 

Also Read
View All

अगली खबर