Bharti Singh YouTube Channel Hacked: कॉमेडियन भारती सिंह के हाथ एक हादसा हो गया है। उनका यूट्यूब चैमल हैक कर लिया गया है।
Bharti Singh YouTube Channel Hacked: फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कपल का यूट्यूब चैनक हैक हो गया है। इसकी जानरकारी दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी है। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते है। दोनों दुख और सुख भरी बातें फैंस के साथ यूट्यूब पर शेयर करते हैं और यहीं से वह अपना पोडकास्ट भी चलाते हैं। वहीं, बेटे गोला की वीडियो भी उसी पर अपलोड करते हैं। ऐसे में कपल को हैरानी हो रही है कि कैसे उनका यूट्यूब चैनल हैक हो सकता है।
भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। कपल के इससे पहले भी बताया था कि उनके यूट्यूब का नाम अपने आप दिया गया था और अब वह हैक हो गया है। भारती का कहना है कि उन्होंने पहले भी चिंता जताई थी। अब एक बार फिर वह यूट्यूब इंडिया से अपनी मदद करने और उनकी सामग्री को सुरक्षित करने की गुहार लगा रही है। भारती ने जो पोस्ट शेयर किया उसमे लिखा, ''हम एक गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं: यूट्यूब पर हमारा पॉडकास्ट चैनल @bhartitvnetwork हैक हो गया है!!"
बता दें, भारती सिंह अपना खुद का एक पोडकास्ट चलाती हैं और वहीं हैक हुआ है। ये वहीं पोडकास्ट हैं जिसमें यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ आए थे और भारती और हर्ष दोनों ने मिलकर उन लोगों की कई बाते फैंस को बताई थी।