
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान 2' पर बड़ा अपडेट
Bajrangi Bhaijaan 2 Update: सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में आई थी। इसके बाद भाईजान के फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म हो गया है। 'बजरंगी भाईजान 2' की शूटिंग से जुड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म को 9 साल पूरे हो चुके हैं और फिल्म के सीक्वल की डिटेल्स सामने आ गई हैं। जो भी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी वह एक बार फिर सलमान खान के साथ लोगों को मनोरंजन करने को तैयार है।
'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था, ये फिल्म एक शानदार किरदार वाली फिल्म है। मैं अक्सर लोगों से सुनता हूं कि बजरंगी भाईजान का दूसरा पार्ट कब तक आएगा? मैं बताना चाहता हूं कि ये फिल्म मुन्नी की जिंदगी के ईर्द-गिर्द थी। वो चैप्टर अब खत्म हो गया है, पर हां बजरंगी का चैप्टर अभी बाकी है जिसे दिलचस्प तरीके से लाना होगा। मैंने अभी तक इसकी स्क्रीप्ट भी तैयार नहीं की है।
फिल्म 'रूसलान' के निर्माता केके राधामोहन ने बजरंगी भाईजान 2 को लेकर कहा कि इस फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है। इस फिल्म की कहानी जल्द सुनाई जाएगी। फिल्म कब तक शुरू होगी, इसे लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है। क्योंकि सलमान खान अभी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं पहले वो रिलीज हो जाए। तो कह सकते हैं कि 2025 तक तो ये फिल्म थिएटर पर नहीं आएगी।
Published on:
18 Jul 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
