22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bajrangi Bhaijaan 2: ‘बजरंगी भाईजान 2’ की शूटिंग कब होगी शुरू बड़ा अपडेट आया सामने

Bajrangi Bhaijaan 2: फिल्म 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर खबर आ रही है। पहले पार्ट के बाद दूसरे पार्ट जल्द आने वाला है।

2 min read
Google source verification
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान 2' पर बड़ा अपडेट

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान 2' पर बड़ा अपडेट

Bajrangi Bhaijaan 2 Update: सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में आई थी। इसके बाद भाईजान के फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म हो गया है। 'बजरंगी भाईजान 2' की शूटिंग से जुड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म को 9 साल पूरे हो चुके हैं और फिल्म के सीक्वल की डिटेल्स सामने आ गई हैं। जो भी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी वह एक बार फिर सलमान खान के साथ लोगों को मनोरंजन करने को तैयार है।

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर बड़ा अपडेट (Bajrangi Bhaijaan 2 Update)

'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था, ये फिल्म एक शानदार किरदार वाली फिल्म है। मैं अक्सर लोगों से सुनता हूं कि बजरंगी भाईजान का दूसरा पार्ट कब तक आएगा? मैं बताना चाहता हूं कि ये फिल्म मुन्नी की जिंदगी के ईर्द-गिर्द थी। वो चैप्टर अब खत्म हो गया है, पर हां बजरंगी का चैप्टर अभी बाकी है जिसे दिलचस्प तरीके से लाना होगा। मैंने अभी तक इसकी स्क्रीप्ट भी तैयार नहीं की है।

यह भी पढ़ें :काले रंग की वजह से फिल्मों से निकाला, गलत सर्जरी से बिगड़ा चेहरा, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

फिल्म 'रूसलान' के निर्माता केके राधामोहन ने बजरंगी भाईजान 2 को लेकर कहा कि इस फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है। इस फिल्म की कहानी जल्द सुनाई जाएगी। फिल्म कब तक शुरू होगी, इसे लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है। क्योंकि सलमान खान अभी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं पहले वो रिलीज हो जाए। तो कह सकते हैं कि 2025 तक तो ये फिल्म थिएटर पर नहीं आएगी।