Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं, ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि, मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में उनका तलाक फाइनल हो गया है। इसी बीच धनश्री का क्रिप्टिक पोस्ट आया है, जिसमें उन्होंने कुछ याद रखने की बात की है।
Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब ऑफिशियली अलग हो चुके हैं। 20 फरवरी को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों का तलाक फाइनल हुआ, ऐसी मीडिया रिपोट्स हर जगह छाई हुई हैं।
काफी समय से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब इस पर आधिकारिक मुहर लग गई है। इस बीच, धनश्री वर्मा का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने याद रखने बात की है।
तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा-"स्ट्रेस्ड से ब्लेस्ड", यानी कैसे भगवान हमारी चिंताओं और परेशानियों को आशीर्वाद में बदल देते हैं। उन्होंने आगे लिखा, "अगर आप किसी वजह से परेशान हैं, तो चिंता करने की बजाय ईश्वर पर भरोसा करें। आस्था में शक्ति होती है और जो भी होता है, वो हमारी भलाई के लिए ही होता है।"
इस पोस्ट को देखकर लोग इसे उनके तलाक से जोड़कर देख रहे हैं। चहल और धनश्री के बीच अनबन की खबरें लंबे समय से थीं। कुछ वक्त पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद उनके रिश्ते में दरार की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, दोनों ने इस मामले पर पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 फरवरी को सुबह 11 बजे धनश्री फैमिली कोर्ट पहुंचीं। वहां दोनों की 45 मिनट की काउंसलिंग हुई, लेकिन दोनों अपने फैसले पर अडिग रहे और आपसी सहमति से तलाक ले लिया। बताया जा रहा है कि दोनों कई महीनों से अलग रह रहे थे। हालांकि, अभी तक कपल में से किसी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।