OTT

OTT लवर्स के लिए गुड न्यूज, जून 2025 में देखें ये धाकड़ फिल्में और वेब सीरीज

OTT Release June Month : जून में ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का। एक-दो नहीं बल्कि 9 फिल्मों-वेब सीरीज दस्तक देगी।

2 min read
May 30, 2025
OTT Release June Month

June OTT Release: जून 2025 ओटीटी लवर्स के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट का महीना साबित होने वाला है। इस महीने कई दमदार फिल्में और पॉपुलर वेब सीरीज अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार हैं। ऐक्शन, ड्रामा, रोमांस और थ्रिलर, हर जॉनर के दर्शकों को इस महीने कुछ न कुछ ज़रूर मिलेगा। आइए जानते हैं उन टॉप फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में, जो जून में OTT पर तहलका मचाने आ रही हैं:

Jaat

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की दमदार जोड़ी वाली Jaat एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है, जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है।

स्ट्रीमिंग तारीख: 6 जून 2025
प्लेटफॉर्म: Netflix

Ground Zero

इमरान हाशमी की Ground Zero एक एक्शन थ्रिलर है, जो 25 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन ओटीटी पर इसे नया जीवन मिल सकता है। निर्देशन किया है तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने।

स्ट्रीमिंग तारीख: 12 जून 2025
प्लेटफॉर्म: Prime Video

Bhool Chuk Maaf

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर इस हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी का निर्देशन किया है करण शर्मा ने। फिल्म ने 23 मई को थिएटर्स में दस्तक दी थी और पहले ही हफ्ते में लगभग 44.13 करोड़ रुपये की कमाई की। अब यह Prime Video पर उपलब्ध होगी।

स्ट्रीमिंग तारीख: 6 जून 2025
प्लेटफॉर्म: Prime Video

Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh

Kesari Chapter 2 जस्टिस सी. शंकरण नायर की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का सच सामने लाने की हिम्मत दिखाई थी। अक्षय कुमार और आर. माधवन द्वारा अभिनीत इस फिल्म को 18 अप्रैल को रिलीज के बाद र दर्शकों से खूब सराहना मिली, हालांकि इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन औसत से नीचे रहा।

स्ट्रीमिंग तारीख: 13 जून 2025
प्लेटफॉर्म: Jio Hotstar

The Great Indian Kapil Show - Season 3

कपिल शर्मा के इस लोकप्रिय कॉमेडी शो का तीसरा सीजन फिर से दर्शकों को हंसी से लोटपोट करेगा। शो में उनके साथ अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर जैसे कलाकार नजर आएंगे।

स्ट्रीमिंग शुरू: 21 जून 2025
प्लेटफॉर्म: Netflix

The Traitors

करण जौहर द्वारा होस्ट की जा रही यह रियलिटी सीरीज़ भरोसे और धोखे की परीक्षा पर आधारित है। इसमें 20 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे, जो चालाकी और रणनीति से एक-दूसरे को मात देने की कोशिश करेंगे। स्ट्रीमिंग शुरू: 12 जून 2025
हर गुरुवार रात 8 बजे नया एपिसोड
प्लेटफॉर्म: Prime Video

Special Ops - Season 2

नीरज पांडे द्वारा बनाई गई इस हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज़ का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। पहले सीजन में के.के. मेनन, करण टैकर, विनय पाठक और सैयामी खेर जैसे कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया था।
स्ट्रीमिंग तारीख: जल्द घोषित की जाएगी
प्लेटफॉर्म: Prime Video

Rana Naidu - Season 2

2023 में आए पहले सीजन के बाद इस एक्शन-क्राइम ड्रामा सीरीज़ का दूसरा सीजन 2025 में आ रहा है। करण अंशुमान द्वारा बनाई गई इस सीरीज में वेंकटेश और राणा दग्गुबती, सुरवीन चावला और प्रिया बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।


स्ट्रीमिंग शुरू: 13 जून 2025
प्लेटफॉर्म: Netflix

Stolen

यह एक हिंदी थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण तेजपाल ने किया है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी, वर्धन शुभम, मिया मील्ज़ेर और हरीश खन्ना जैसे प्रतिभाशाली कलाकार महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। यह कहानी रहस्य, तनाव और जबरदस्त अभिनय से भरपूर एक ऐसा अनुभव देने वाली है, जिसे मिस करना नहीं चाहिए।

स्ट्रीमिंग तारीख: 4 जून 2025
प्लेटफॉर्म: Prime Video

Published on:
30 May 2025 08:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर