3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

June Theatre Releases: आमिर, काजोल से लेकर अक्षय उड़ाएंगे थिएटर में गदर, जून के महीने में होगा धमाल

June Theatre Releases: बॉक्स ऑफिस पर जून का महीना काफी पावरफुल और एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है। इस महीने वो फिल्में रिलीज होंगी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification
June 2025 box office movie releases

June 2025 box office movie releases

June Box Office Releases: बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्में रिलीज होती रहती हैं, लेकिन काफी कम फिल्में होती हैं जिसका दर्शक एक लंबे समय से इंतजार कर रहे होते हैं। ऐसा ही कुछ ‘हाउसफुल 5’ से लेकर आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर” और काजोल की फिल्म मां का था। वहीं, कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ भी जून में ही रिलीज होने वाली है। आईये जानते हैं ये सभी फिल्में कब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। साथ ही इन फिल्मों के अलावा कई और मूवी भी है जो थिएटर में गदर मचाने के तैयार हैं।

जून महीने में ये फिल्में होंगी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज (June Theatre Releases)

ठग लाइफ (Thug Life)

साउथ एक्टर कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ठग लाइफ' जून 2025 ही में रिलीज होने वाली है। मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी ये मूवी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ 5 जून यानी गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म 'ठग लाइफ' में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, सिलाम्बरासन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन जैसे कलाकार भी है बता दें, इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 4: भौकाल मचाने आ रहे हैं कालीन भैया! मिर्जापुर 4 पर आया ये बड़ा अपडेट

हाउसफुल 5 (Housefull 5)

एक बड़ी स्टार कास्ट से लबरेज इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस और सोनम बाजवा दिखाई देंगे। कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 बकरीद के मौके पर 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कुबेरा (Kuberaa)

बॉक्स ऑफिस पर धनुष की फिल्म 'कुबेरा' 20 जून को रिलीज होगी। 'कुबेरा' को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है जिसमें धनुष के साथ नागार्जुन लीड रोल में नजर आएंगे।. इसके अलावा रश्मिका मंदाना और जिम सराब भी फिल्म का हिस्सा होंगे।

सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से आमिर तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सितारे जमीन पर साल 2007 की 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है जो कि 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आमिर के साथ फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी और इस फिल्म की सीधे टक्कर कुबेरा से होगी।

मां (Maa)

अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब थी एक बार फिर वह वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी हॉरर फिल्म 'मां' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु में दस्तक देगी। 'मां' को देवगन प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेन और रोनित रॉय लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।

ज्ञानवापी फाइल्स (Gyanvapi Files)

'मां' फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सीधे टक्कर 'ज्ञानवापी फाइल्स' से होगी। विजय राज की रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड क्राइम-ड्रामा मूवी 27 जून को ही रिलीज हो रही है। 'ज्ञानवापी फाइल्स' को भारत एस श्रीनाथ और जयंत सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 28 जून 2022 में हुए टेलर कन्हैया लाल साहू के मर्डर की कहानी है। विजयराज के साथ-साथ प्रीति झंगियानी और मुस्ताख खान भी फिल्म का हिस्सा हैं।