OTT

हिमांशी खुराना ने एक इंसान पर निकाला गुस्सा, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- बेशर्म और बेकार इंसान…

Himanshi Khurana Post: असीम रियाज की गर्लफ्रेंड रह चुकी हिमांशी खुराना ने एक खास इंसान का भांडा फोड़ा है। उन्होंने बताया है कि वह बेहद घटिया इंसान है।

2 min read
Apr 21, 2025
हिमांशी खुराना ने किया इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट

Himanshi Khurana Instagram: हिमांशी खुराना एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार वह अपने ब्रेकअप को लेकर नहीं बल्कि पंजाब इंडस्ट्री पर भड़ास निकालती हुई नजर आई हैं। उनका एक क्रिप्टिक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वह पंजाबी हीरोइनों को गलत रास्ता दिखाते हैं और फिल्म स्टार्स के नाम पर उनको गुमराह करता है। हालांकि उन्होंने इस पोस्ट में किसी शख्स का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने जो-जो लिखा है वह काफी हैरान करने वाला है। आइये जानते हैं हिमांशी ने क्या पोस्ट किया है…

हिमांशी खुराना ने पोस्ट में निकाली भड़ास (Himanshi Khurana Instagram)

हिमांशी खुराना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को कुछ न कुछ जानकारी देती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने पोस्ट में अपना गुस्सा निकाला है। हिमांशी खुराना ने बिना किसी का नाम लिए पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के एक शख्स की पोल खोली है और उस पर जमकर अपना गुस्सा भी निकाला है। हिमांशी खुराना ने लिखा, ‘पंजाबी इंडस्ट्री में एक मूर्ख है, वो बेहद घिनौना, बेशर्म और बेकार इंसान है जो हमारे सभी स्टार्स के बीच घूमता है और दावा करता है कि वो उन्हें गानों और फिल्मों में काम दिलवाएगा।”

हिमांशी ने बिना नाम लिए एक इंसान पर लगाए आरोप (Himanshi Khurana News)

हिमांशी ने आगे लिखा, “वो उनकी निजी जानकारी का दुरुपयोग करता है। मुझे पता चला कि वो लंबे समय से मेरे बारे में बात कर रहा है और ये कहकर नई लड़कियों को गुमराह कर रहा है कि सभी जाने-माने पंजाबी कलाकार उसके कंट्रोल में हैं। मैंने उसे हजार बार नजरअंदाज किया है, लेकिन वो नहीं बदला और इस बार मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। एक लड़की ने खास तौर पर मेरी टीम के जरिए मुझे उसके बारे में मैसेज भेजा।”

हिमांशी खुराना ने बाकी स्टार्स को किया सावधान (Himanshi Khurana Post)

हिमांशी खुराना ने फिर कहा, “अगर आप इसे पढ़ रहे हो तो मैं आपको याद दिला दूं, आप पर अभी भी मेरा पैसा बकाया है। मैंने आपसे इसके लिए कभी नहीं कहा क्योंकि मैं ऐसी ही हूं। मैंने आपको एक बार में 10 लाख रुपये उधार दे दिए थे। आप नई लड़कियों को यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि हिमांशी आपकी बात सुनती है। याद है जब आप लंदन में फंस गए थे? मैंने आपकी मदद की थी। आपके पास टिकट के लिए भी पैसे नहीं थे… सभी स्टार्स , कृपया सावधान रहें। मैं आपका नाम नहीं लिखना चाहती और आपको फुटेज नहीं देना चाहती, लेकिन आप किसी दलाल से कम नहीं हैं।”

Published on:
21 Apr 2025 01:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर