OTT

Panchayat 3 एक हॉरर वेब सीरीज होती तो कैसी दिखती? ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

Panchayat 3: ‘पंचायत-3’ रिलीज हो चुकी है। इसी बीच इसका एक ट्रेलर वायरल है, जिसमें इसे हॉरर वेब सीरीज बनाकर दिखाया गया है।

2 min read
May 30, 2024

Panchayat 3: सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन आ गया है। ये दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच इसका एक ट्रेलर वायरल है, जिसमें इसे हॉरर वेब सीरीज बनाकर दिखाया गया है।

‘पंचायत’ का हॉरर ट्रेलर

‘पंचायत’ का हॉरर वेब सीरीज वाला ये वीडियो ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है। उसका दावा है कि उसने खुद ही इसे एडिट कर के बनाया है। इस वीडियो में सचिव जी जैसे ही फुलेरा गांव में आते हैं वो डरे सहमें दिखाई दे रहे हैं।

उन्हें किसी चीज का डर सता रहा है। उनके आते ही कमरे की बत्ती चली जाती है, फिर पेड़ वाले भूत के बारे में उन्हें पता चलता है। बीच में बनराकस भी दिखाई देता है। 'पंचायत' का ये हॉरर ट्रेलर काफी मजेदार है।

वायरल है ‘पंचायत’ का नया ट्रेलर

इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसे एडिट करने वाले की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसमें कुछ चीजें जोड़ने की हिदायत भी दी। किसी ने कहा लौकियों का आतंक दिखा दो तो किसी ने कहा बनराकस को मॉन्स्टर बना दो। कुछ भी हो ये वीडियो सीरीज लवर्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। आप भी देखिए ये वायरल वीडियो:

‘पंचायत-3’ कहां देखें?

बात करें 'पंचायत-3' की तो ये अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इसके कुल 8 एपिसोड जारी किए गए हैं। सभी मजेदार हैं और दर्शक इन्हें पसंद कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो देख डालिए।

Published on:
30 May 2024 12:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर