Indian 2 OTT Release Date: फिल्म 'इंडियन 2' की बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है इसकी तारीख सुनकर वीकेंड शानदार बनने वाला है।
Indian 2 OTT Release Date: साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है। फिल्म की ओटीटी डेट कंफर्म हो गई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 12 जुलाई को रिलीज हुई थी, अब 1 महीने बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए एकदम तैयार है। कमल हासन की इंडियन 2 थिएटर पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है, पर मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म ओटीटी पर एक शानदार रिकॉर्ड बना सकती है।
इंडियन 2 के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर भी रिलीज का रास्ता मुश्किल दिख रहा था, पर अब ऐसा नहीं है। फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीम के लिए तैयार है। जहां फिल्म के डायरेक्टर शंकर को उम्मीद थी कि ये फिल्म धमाल मचाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई, पर अब फिल्म 'इंडियन 2' 9 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को आप शुक्रवार को आसानी से घर बैठकर देख सकते हैं।
फिल्म 'इंडियन 2' का बजट 250 करोड़ रुपए है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर सिर्फ 146 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। जो बेहद ही शर्मनाक है। ऐसे में अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसे तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।