Anjali Arora As Mata Sita: इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा अब फिल्म 'रामायण' में माता सीता का रोल निभाती नजर आएंगी। उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
Anjali Arora News: अंजलि अरोड़ा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है , उन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं। अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। इसकी वजह उनकी आने वाले फिल्म है। खबरे हैं कि कच्चा बादाम गर्ल जल्द दर्शकों को माता सीता के रोल में नजर आएंगी। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक एक्ट्रेस बनने जा रही हैं। उनकी किस्मत एक बड़े प्रोजेक्ट से चमक गई है। आइये जानते हैं उनकी फिल्म का नाम और कौन बनेंगे उनके राम...
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि अरोड़ा एक पीरियड ड्रामा फिल्म करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह माता सीता बनेंगी। ये फिल्म अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बन रही है। फिल्म 'श्री रामायण कथा' में अंजलि अरोड़ा को लीड रोल मिला है। अपनी पहली फिल्म को लेकर अंजलि काफी एक्साइटेड हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह हमेशा से एक्टिंग करना चाहती थीं उनका सपना हमेशा से बॉलीवुड में आना था जो अब पूरा होने जा रहा है। आगे अंजलि ने बड़ी अपडेट भी दी है।
फिल्म 'श्री रामायण कथा' की कहानी पूरी भगवान राम के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है, पर माता सीता अंजलि अरोड़ा बनेंगी ये खबर पक्की है। अंजलि के राम कौन होंगे ये भी अभी फाइनल नहीं हुआ है। अंजलि ने अपने रोल को लेकर कहा, "ये एक ऐसा रोल है जिसे कोई भी मना नहीं कर सकता। उन्होंने जरूर मुझमें कुछ देखा होगा जो ये रोल मुझे ऑफर किया है। मुझे पिछले महीने ही फाइनल किया गया है और तब से ही मैं वीडियो देख रही हूं। वर्कशॉप अटेंड कर रही हूं। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं जो ये रोल मुझे मिला है। इसके साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करूंगी। अपना बेस्ट दूंगी, बस मुझे अपने डेब्यू को लेकर थोड़ी घबराहट हो रही है।"