OTT

Bigg Boss के घर में आखिर क्यों नहीं रहना चाहती Kritika Malik, पति Armaan Malik ने कर दिया ऐसा काम

Bigg Boss OTT 3 Updates: अरमान मालिक की पहली पत्नी पायल मालिक पहले ही बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से बाहर हो चुकी हैं। Bigg Boss के घर में अब उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मालिक भी नहीं रहना चाहती हैं। थप्पड़ कांड के बाद उन्होंने कहा- मैं घर जाना चाहती हूं।

3 min read
Jul 08, 2024
Bigg Boss OTT 3 Updates

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' शुरू हुए लगभग दो हफ्ते हो चुके है। ऐसे में अब कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को खूब मिल रहे है। हालिया एपिसोड में बात हाथापाई तक पहुंच गई। कृतिका पर कमेंट करने को लेकर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया। इस ताजा वाकए के बाद कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने कहा कि वह अब फ्री महसूस नहीं करती हैं और घर जाना चाहती हैं।

Armaan Malik slapped Vishal Pandey

दरअसल, बीते कुछ एपिसोड में विशाल ने अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पर कमेंट करते हुए लवकेश के कानों में कहा था कि उन्हें भाभी पसंद हैं।

हाल ही में 'वीकेंड का वार' (Bigg Boss OTT 3) एपिसोड में शो की पूर्व कंटेस्टेंट और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक आईं और विशाल के इस कमेंट पर आपत्ति जताई। वहीं, अरमान भी आगबबूला हो उठे और आपा खोते हुए विशाल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले को लेकर कृतिका ने सना मकबूल और चंद्रिका दीक्षित के साथ बात की।

Armaan Malik Wife Payal Malik and Kritika Malik

मैं अब घर में फ्री महसूस नहीं करती हूं: कृतिका

कृतिका ने कहा, "मेरे बारे में उन्होंने जो कहा, उसे जानने के बाद, मैं अब घर में फ्री महसूस नहीं करती हूं। मुझे घर जाने का मन कर रहा है। अब सब कुछ अलग लगता है, और मुझे लगता है कि मुझे सभी के सामने अपने बर्ताव को लेकर अलर्ट रहना होगा।"

जियो सिनेमा प्रीमियम पर चैनल द्वारा एक प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें चंद्रिका दीक्षित, विशाल को सपोर्ट करने पर शिवानी कुमारी को खरी-खोटी सुनाती हुई नजर आ रही हैं।

प्रोमो में चंद्रिका ने शिवानी से पूछा, ''कल जो हुआ, जब तेरे सामने आया… तुझे क्या लगता है कि विशाल ने जो भी किया वो सही है।''
इस पर शिवानी ने जवाब दिया, "नहीं"

इसके बाद उन्होंने कहा, ''तो फिर तू उसके साथ बैठ कैसे रही है। मैं तेरे पर पाबंदी नहीं लगा रही हूं, बस अपनी बात कह रही हूं। मेरा जमीर गवाह नहीं दे रहा कि मैं उस इंसान के साथ बैठ जाऊं।

इसके बाद शिवानी कहती हैं कि अगर हम उसकी एक गलती पर पूरी लाइफ ही खत्म कर दें, तो ऐसा नहीं हो सकता।

इससे आगे चंद्रिका कहती हैं, ''कल हमको कोई थप्पड़ मारकर तुमसे अच्छे से बात करेगा तो तुम उससे बात करोगी?''

वहीं, विशाल थप्पड़ वाली घटना को लेकर सना मकबूल से बात करते नजर आते है और कहते है, ''मैं अंदर से बहुत हैवी महसूस कर रहा हूं।''

इस पर सना उन्हें सलाह देती है कि उन्हें अपनी इमोशन्स को बाहर निकालने की जरूरत है।

बिग बॉस के कंटेस्टेंट की बात करें तो नीरज गोयत, पायल मलिक, पौलोमी दास और मुनीषा खटवानी एविक्ट हो चुके हैं। अब शो में अरमान मलिक, रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, कृतिका मलिक, सना मकबूल, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, साई केतन राव, मुनीषा खटवानी विशाल पांडे, सना सुल्तान, नैजी और सना सुल्तान बचे हैं।

Updated on:
08 Jul 2024 08:45 pm
Published on:
08 Jul 2024 08:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर