OTT

OTT Release: ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा लेकर आ रहे हैं नई सीरीज, जानिए कब रिलीज होगी ‘लाइफ हिल गई’

Life Hill Gayi OTT Release: ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा की लेटेस्ट वेब सीरीज आ रही है।

2 min read
Aug 01, 2024

Life Hill Gayi OTT Release: ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा की लेटेस्ट वेब सीरीज आ रही है। इसका नाम होगा ‘लाइफ हिल गई’। इसमें फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस कुशा कपिला उनके अपोजिट नजर आएंगी। इसकी रिलीज डेट भी आ गई है।

लाइफ हिल गई यहां होगी रिलीज

छह-एपिसोड वाली इस सीरीज का निर्देशन प्रेम मिस्त्री कर रहे हैं। Disney + Hotstar ने इसके स्ट्रीमिंग अधिकार खरीदे हैं। फिल्ममेकर आरुषि निशंक ने एक्स पर इसका ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-"सालों की अथक मेहनत के बाद, 'लाइफ हिल गई' आखिरकार आ गई है, आपकी स्क्रीन पर छाने के लिए! पूरी कास्ट, क्रू, डिज़नी + हॉटस्टार और हिमश्री टीम को बधाई। आपकी लगन ने रंग ला दिया है।"

लाइफ हिल गई ओटीटी रिलीज डेट

इस वेब सीरीज को 9 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें दो भाई-बहनों की कहानी है जो अपने दादा की संपत्ति के वारिस होने के लिए लड़ते हैं। सीरीज में दिव्येंदु शर्मा और कुशा कपिला के साथ कबीर बेदी, विनय पाठक, मुक्ति मोहन, वंशिका तापड़िया, अन्नपूर्णा सोनी, ज्ञान प्रकाश, हेमंत पांडे, मीनल साहू, भाग्यश्री पटवर्धन, मीनल साहू, वंशिका तापड़िया, अदिति गोवित्रिकर जैसे स्टार्स हैं।

इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड शाकिर अली, अक्षेंद्र मिश्रा और जसमीत सिंह द्वारा लिखे गए हैं। प्रेम मिस्त्री ने इसका निर्देशन किया है। 

Updated on:
01 Aug 2024 05:11 pm
Published on:
01 Aug 2024 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर