OTT

कौन है India में सर्च की जा रही पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल मलिक? अब ये वीडियो मचा रहा धूम

Minahil Malik Video: पाकिस्तान की मिनाहिल मलिक बेहद सुर्खियों में हैं। आइये जानते हैं कि आखिर क्यों उन्हें सर्च करने में भारत सबसे ऊपर है।

2 min read
Nov 12, 2024
Minahil Malik Video

Minahil Malik Instagram: सोशल मीडिया पर इन दिनों केवल मिनाहिल मलिक का नाम हैं। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। मिनाहिल मलिक वही हैं जिनका एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था। इसके बाद मिनाहिल ने इंस्टाग्राम से हमेशा के लिए दूरी बना ली थी, लेकिन एक बार फिर वह ट्रेंड कर रही हैं, क्योंकि मिनाहिल मलिक ने सोशल मीडिया पर वापसी की है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। यही वजह है कि गूगल पर मिनाहिल मलिक एक बार फिर तेजी से सर्च की जा रही हैं। मिनाहिल मलिक को सर्च करने में भारत में 100 गुना की वृद्धि हुई है। पाकिस्तान की मिनाहिल को देखने के लिए लोगों में दिलचस्पी उनके नए वीडियो को देखने के बाद आई हैं। इसके बाद से लोग उनके इस वीडियो को 'पाकिस्तानी टिकटॉक वायरल वीडियो' कीवर्ड से सर्च कर रहे हैं।

मिनाहिल मलिक का वीडियो वायरल (Minahil Malik Private Video)

मिनाहिल मलिक ने अपना डांस का वीडियो 1 अगस्त को शेयर किया था। वो वीडियो अब लगभग 2 महीने बाद वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 4.2 मिलियन से ज्यादा देखा जा चुका है और इस समय यह ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में मिनाहिल काले रंग का टॉप और काले चश्मे पहने हुए 'मामूशी' गाने पर बेहद जोश के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इसी के साथ मिनाहिल ने वीडियो पर कैप्शन दिया, “'क्योंकि ये ट्रेंड में है'। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट का एक इमोजी बनाया। यह वीडियो भारतीय राज्यों जैसे बिहार और यूपी में काफी फेमस हो रहा है और लोग उनके वीडियो को तेजी से सर्च कर रहे हैं।

गूगल ट्रेंड्स के अनुसार आए आंकड़ें

Google Trends डेटा के अनुसार, 'पाकिस्तानी HD वीडियो' और 'पाकिस्तानी वायरल MMS' जैसे कई कीवर्ड्स के साथ ये वीडियो सर्च किया जा रहा है। चंडीगढ़ में 'पाकिस्तानी HD वीडियो' कीवर्ड से इसे गूगल पर लोग सर्च कर रहे हैं। जिस तरह से ये सर्च किया जा रहा है उससे लगता है कि यह आंकड़ा काफी ज्यादा होने वाला है। इस पूरे मामले पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं।कुछ लोगों ने इसे लाइमलाइट में आने का तरीका बताया तो वहीं कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया।

Published on:
12 Nov 2024 02:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर