Mirzapur Munna Bhaiya Role: ‘मिर्जापुर’ सीरीज में मुन्ना भैया के रोल के लिए पहले इस फेमस एक्टर को कास्ट किया गया था, पर उन्होंने मना कर दिया।
Mirzapur Munna Bhaiya Role: प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर सीरीज में एक ‘मिर्जापुर’ रही है। इसके 3 सीजन आ चुके हैं और फैंस चौथ पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अली फजल से लेकर कुलभूषण खरबंदा जैसे कई कलाकार है। इसमें पंकज त्रिपाठी ने भी अहम भूमिका निभाई है। वहीं, इस सीरीज में हर एक रोल शानदार था जो फैंस को बेहद पसंद भी आया था। ऐसा ही एक किरदार था मुन्ना भैया का। इस रोल के दीवाने कई लोग हो गए थे। वहीं, पहले ये रोल दूसरे एक्टर को मिला था, पर उन्होंने ‘मिर्जापुर” में काम करने के लिए मना कर दिया। इसके बाद ये रोल दिव्येंदु शर्मा को मिला और इस सीरीज के बाद उनकी किस्मत चमक उठी। लोगों को ये रोल इतना पसंद आया कि हर कोई इसके हर पार्ट में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा को देखने के लिए पागल हो उठे।
मुन्ना भैया का रोल मिर्जापुर में एक नेगेटिव किरदार था। जिसने खूब वाहवाही लूटी। हर किसी के पहले 2 सीजन में मुन्ना भैया पर प्यार लुटाया। वहीं, तीसरे सीजन में उनके न होने से फैंस काफी निराश हुए थे। मुन्ना भैया के रोल करने से अचानक दिव्येंदु शर्मा की किस्मत चमक उठी। पर ऐसा इस वजह से हो पाया क्योंकि इस रोल के लिए पहले एक फेमस एक्टर मना कर चुका था। मुन्ना भैया का रोल पहले जामताड़ा फेम एक्टर अमित सियाल को ऑफर हुआ था। फिल्मीज्ञान से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब मुझे मुन्ना भैया का रोल दिया गया तो मैं हैरान रह गया, क्योंकि मैं मुन्ना पंकज त्रिपाठी के बेटे थे और मैं कहीं से भी पंकज त्रिपाठी का बेटा नहीं लगता। दिव्येंदु ने मुन्ना भैया के किरदार को बखूबी निभाया है। जो दर्शकों को पसंद भी आया है। मेरे इसमें जो किरदार है वो भी काफी मजेदार और दिलचस्प है इस वजह से मैं अपने किरदार को लेकर काफी खुश हूं।
अमित सियाल ने आगे कहा, “मैं और दिव्येंदु काफी अच्छे दोस्त हैं।” अमित सियाल ने मुन्ना भैया के किरदार को मना कर SP रामशरण मौर्य का किरदार निभाया था। ये भी काफी दिल जीतने वाला रोल था। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगर अमित सियाल मुन्ना भैया के किरदार के लिए मना नहीं करते तो आज दिव्येंदु शर्मा मुन्ना भैया नहीं बनते। दिव्येंदु शर्मा को पहले गुड्डू भैया के भाई बबलू को रोल मिला था जो बाद में विक्रांत मैसी ने निभाया था और जिसकी पहले सीजन में ही मौत हो जाती है।