Mirzapur 3 Trailer: अमेजन प्राइम की सीरीज 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट के बाद ट्रेलर रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
Mirzapur Season 3 Trailer release date announced: कालीन भैया से लेकर गुड्डू भैया तक हर किसी का अलग रंग देखने को मिलने वाला है। फिल्म 'मिर्जापुर सीजन 3' को लेकर बड़ी खबर आ गई है। सीरीज स्ट्रीम होने से पहले ट्रेलर की रिलीज डेट आ गई है। फैंस इस क्राइम-थ्रिलर के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है।
मिर्जापुर 3 सीरीज 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। उससे पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था। अब ट्रेलर की डेट आ गई है। प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज के मोस्ट अवेटेड ट्रेलर की ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। मेकर्स ने 'मिर्जापुर 3' की पूरी कास्ट का एक नया पोस्टर जारी किया है और लिखा, “छल कपट, शह-मात, मिलेगी एक झलक, इस गद्दी के खेल की।” मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर 20 जून यानी गुरुवार को रिलीज हो रहा है।
'मिर्जापुर' का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था। वहीं, दूसरा सीजन साल 2020 में आया था। दूसरे सीजन के बाद फैंस को इसके तीसरे सीजन का इंतजार था जो 2024 में खत्म होगा।