OTT

Officer on Duty ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें और क्या है इस मलयालम मूवी की स्टोरी

OTT Release: ओटीटी पर साउथ इंडियन मूवी ऑफिसर ऑन ड्यूटी रिलीज हो चुकी है। सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई करने के बाद ये अब ओटीटी पर भी कमाल कर रही है। जानिए क्या है इसकी स्टोरी और इसे आप कहां देख सकते हैं।

2 min read
Mar 20, 2025
Officer On Duty

OTT Release Officer on Duty: मलयालम मूवीज के स्टार कुंचको बोबन की एक्शन थ्रिलर ऑफिसर ऑन ड्यूटी अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इसने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की और क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा था।

Officer on Duty कहां देखें?

अगर आप ऑफिसर ऑन ड्यूटी देखने का इंतजार कर रहे थे, तो अब ये Netflix पर उपलब्ध है। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी डब किया गया है, साथ ही अंग्रेजी सबटाइटल्स भी दिए गए हैं।

ऑफिसर ऑन ड्यूटी की कहानी

इस फिल्म में एक नकली गहनों के मामले की जांच कर रहे एक डिमोटेड पुलिस अफसर की स्टोरी है। उसकी इंवेस्टिगेशन अचानक एक खतरनाक क्रिमिनल सिंडिकेट की तरफ मुड़ जाती है। इसके बाद क्या होता है यही इसकी कहानी है। 

ऑफिसर ऑन ड्यूटी की स्टारकास्ट

ऑफिसर ऑन ड्यूटी

फिल्म में एक्टर कुंचको बोबन पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जबकि साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि और जगदीश भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

क्यों देखें ऑफिसर ऑन ड्यूटी?

जब ये मूवी थिएटर में रिलीज हुई थी तो इसे जबरदस्त रिव्यूज मिले थे। फेमस फिल्म क्रिटिक भारद्वाज रंगन ने इसकी तारीफ करते हुए लिखा था- "ऑफिसर ऑन ड्यूटी में कुंचको बोबन की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है, लेकिन स्क्रिप्टिंग थोड़ी और गहरी हो सकती थी।"

एक दर्शक ने ट्वीट करते हुए लिखा-"ऑफिसर ऑन ड्यूटी- मलयालम सिनेमा का एक और शानदार मास्टरपीस। स्क्रीनप्ले लाजवाब! फिल्म देखने लायक है।"

इसके अलावा इसमें एक्शन और क्राइम थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, इंटरेस्टिंग स्क्रीनप्ले और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक देखने को मिलेगा। कुंचको बोबन का दमदार परफॉर्मेंस तो है ही। 

कुंचको बोबन की अगली फिल्म

कुंचको बोबन मलयालम सिनेमा के फेमस एक्टर हैं। उन्होंने कई हिट मूवीज में काम किया है जैसे नक्षत्राथराट्टू, निरम, प्रेम पुजारी। उनकी नेक्स्ट मूवी की बात करें तो जून 2024 में डायरेक्टर अमल नीरद ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की थी। इसमें फहद फासिल, कुंचको बोबन और ज्योतिर्मयी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

क्यों देखें ये फिल्म?

अगर आपको एक्शन-थ्रिलर, दमदार स्टोरी और मलयालम सिनेमा की क्वालिटी फिल्में पसंद हैं, तो आपको ऑफिसर ऑन ड्यूटी जरूर पसंद आएगी।

Updated on:
20 Mar 2025 12:47 pm
Published on:
20 Mar 2025 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर