OTT

OTT Release: ‘रईस’ के मेकर्स लेकर आ रहे हैं Agni, रिलीज हुआ टीजर, जानें कब आएगी फिल्म

OTT Release: प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली मूवी अग्नि का टीजर रिलीज हो गया है। यहां जानें कब आएगी ये फिल्म।

2 min read
Nov 14, 2024

OTT Release: प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी आने वाली हिंदी फिल्म अग्नि के ग्लोबल प्रीमियर की डेट शेयर की है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का लेखन और निर्देशन रईश फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने किया है।

अग्नी की स्टारकास्ट 

इसमें प्रतीक गांधी और दिव्येंदु मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सैयामी खेर, सई ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह भी अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। भारत की पहली फायरफाइटर्स पर आधारित फिल्म अग्नि निडरता, सम्मान, और फायरफाइटर्स के बलिदानों को समर्पित एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है।

अग्नी रिलीज डेट

इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रीमियर 6 दिसंबर को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। फिल्म में एक शहर रहस्यमयी आग की घटनाओं की चपेट में आ जाता है, जहां विठ्ठल [प्रतीक गांधी] और उसका साला, समित [दिव्येंदु], जो एक बहादुर पुलिस अधिकारी है, अनिच्छा से मिलकर इस बढ़ते संकट की तह तक पहुंचने का प्रयास करते हैं।

अग्नी का टीजर

आग की लपटों के बीच, फिल्म विठ्ठल की भावनात्मक यात्रा को खूबसूरती से दर्शाती है, जो दुनिया से और अपने परिवार से सम्मान पाने की लड़ाई लड़ता है—और अंततः उन अदम्य आत्माओं की हिम्मत को उजागर करती है, जो दूसरों की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। यहां देखिए टीजर:

Updated on:
14 Nov 2024 04:52 pm
Published on:
14 Nov 2024 04:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर