7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baazigar 2: शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी ‘बाजीगर’ का बनेगा सीक्वल, मगर मेकर्स ने रख दी ये शर्त

Baazigar 2 Update: शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ के सीक्वल पर लेटेस्ट अपडेट आया है। इसके लिए मेकर्स ने एक शर्त रखी है।

2 min read
Google source verification
Baazigar 2 Latest Update Producer Ratan Jain says sequel will made on this condition

Baazigar 2 Latest Update: 1993 में आई थी शाहरुख खान की एक ब्लॉकबस्टर मूवी आई थी। इसका बजट 2 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने पूरे 14 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म थी ‘बाजीगर’ जिसे अब्बास-मस्तान ने बनाया था।

इसके सीक्वल का फैंस इंतजार कर रहे हैं। इस पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Aitraaz 2: अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की ‘ऐतराज’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, सुभाष घई ने दी लेटेस्ट अपडेट

बाजीगर 2 का लेटेस्ट अपडेट

एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर रतन जैन ने कहा कि बाजीगर सीक्वल के बारे में शाहरुख खान के साथ चर्चा चल रही है। रतन जैन ने कहा, “हम शाहरुख से बाजीगर 2 के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन ज़्यादा कुछ नहीं हुआ है, लेकिन ये जरूर बनेगी।”

यह भी पढ़ें: Mahavatar: परशुराम बनेंगे विक्की कौशल, रिलीज हुआ ‘महावतार’ का फर्स्ट लुक, इस साल आएगी मूवी

बाजीगर 2 के लिए रखी गई ये शर्त 

जैन ने बताया कि अभी स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई है, लेकिन वो फिल्म को तभी आगे बढ़ाना चाहते हैं जब शाहरुख मुख्य भूमिका में होंगे। उन्होंने कहा कि वो ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फ़िल्म पहली फ़िल्म द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करे।

यह भी पढ़ें: New Shaktimaan Teaser: नए शक्तिमान का टीजर आया, लोगों ने माथा पकड़ लिया, बोले- अभी भी…

वहीं इससे पहले अब्बास-मस्तान हाल एक इंटरव्यू में काजोल, शाहरुख, शिल्पा शेट्टी स्टार मूवी ‘बाजीगर’ के बारे में बातें की थी। उन्होंने कहा कि वो जरूर इसका सीक्वल बनाएंगे। यही नहीं इसमें शाहरुख खान के साथ अक्षय कुमार की जोड़ी भी दिखेगी।

यह भी पढ़ें: भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस जिसकी पहली फिल्म हो गई थी फ्लॉप, इस एक्टर ने दिलाई पहली हिट

शाहरुख खान की आने वाली मूवी

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो अगले प्रोजेक्ट किंग की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। ये शाहरुख का अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली मूवी होगी। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।